Breaking News

इम्तियाज अली ने किया दिलचस्प खुलासा, बोले- हमें लगा था लोगों ‘मौजा ही मौजा’ पसंद नहीं आएगी

फिल्म निर्माता निर्देशक इम्तियाज अली इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं। वे पंजाब के पहले रॉकस्टार ‘अमर सिंह चमकीला’ की जिंदगी पर आधारित फिल्म ‘चमकीला’ को लेकर नौ साल बाद दर्शकों के बीच लौट रहे हैं। हाल ही में इम्तियाज अपनी फिल्म के प्रमोशन के दौरान ‘जब वी मेट’ के गाने ‘मौजा ही मौजा’ से जुड़े कई दिलचस्प खुलासे करते नजर आए।

‘मौजा ही मौजा’ को लेकर था संदेह
इम्तियाज अली ने करीना कपूर और शाहिद कपूर को लेकर फिल्म ‘जब वी मेट’ का निर्माण किया था। इम्तियाज की यह फिल्म आज भी दर्शकों की पसंदीदा फिल्मों में से एक है। हाल ही में निर्देशक ने इस फिल्म के बारे में बातें करते हुए कहा, ‘जब हम ‘मौजा ही मौजा’ गाने को शूट कर रहे थे तब हमें लग रहा था कि इस गाने को दर्शक पसंद नहीं करेंगे क्योंकि इसके बोल पंजाबी में थे।’

इरशाद कामिल को था भरोसा
इम्तियाज अपनी बात जारी रखते हुए कहते हैं, ‘इरशाद कामिल ने ‘मौजा ही मौजा’ गाने को लिखा है और वे पंजाब से हैं। उन्हें भरोसा था कि दर्शक इस गाने को पसंद करेंगे, लेकिन जब यह गाना बन रहा था तब हमें लग रहा था कि ये किसी को भी समझ में नहीं आएगा। सभी लोगों को पंजाबी समझ में नहीं आती है।’

दर्शकों ने लुटाया प्यार
इम्तियाज अली की फिल्मों के गाने हमेशा हिट होते हैं। उन्हें संगीत की काफी समझ है। इम्तियाज कहते हैं, ‘हमें ‘जब वी मेट’ के रिलीज के बाद कितने दर्शक मिले जिन्होंने कहा कि हमें ‘मौजा ही मौजा’ का एक भी शब्द समझ में नहीं आया लेकिन हमें इसके बीट्स काफी पसंद आए। वहीं शुरुआत में कुछ लोगों ने यह भी कहा कि ‘जब वी मेट’ पंजाबी फिल्म नहीं है तो इसमें यह गाना क्यों डाला है, लेकिन धीरे-धीरे ही सही लोगों को यह गाना पसंद आने लगा।’

About News Desk (P)

Check Also

ब्रजभाषा फिल्मों में एक्शन हीरो कृष्णा लाल यादव का जलवा, फर्स्ट लुक आउट

मुंबई। ब्रजभाषा फिल्मों में इन दिनों एक्शन हीरो कृष्णा लाल यादव (Krishna Lal Yadav) के ...