Breaking News

‘भारत ड्रोन महोत्सव 2022’ में बोले पीएम मोदी-“ऑफिस में बैठे-बैठे मैं केदारनाथ की रिपोर्ट लेता हूँ”

दिल्ली में आज से दो दिवसीय ‘भारत ड्रोन उत्सव’ का आयोजन होने जा रहा है।पीएम मोदी ने आज ड्रोन के फायदे गिनाते हुए कहा कि भारत 2030 तक ड्रोन हब बनकर दिखाएगा.

पीएम मोदी ने यह बात ‘भारत ड्रोन महोत्सव’ में कही. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 10 बजे प्रगति मैदान में भारत के सबसे बड़े ड्रोन उत्सव का उद्घाटन करेंगे। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री किसान ड्रोन पायलटों से बातचीत भी करेंगे ओपन-एयर ड्रोन उड़ान प्रदर्शनी का निरिक्षण भी करेंगे।

सभी ड्रोन का ऑनलाइन पंजीकरण डिजिटल स्काई प्लेटफॉर्म के माध्यम से कराया जा सकता है। मोदी ने कहा कि भारत में मान लिया गया था कि तकनीक सिर्फ अमीर लोगों का कारोबार है, सामान्य लोगों की जिंदगी में इसका कोई स्थान नहीं है।

भारत ड्रोन महोत्सव 2022 || ड्रोन की मदद से ऑफिस में बैठे-बैठे ही मैं केदारनाथ की रिपोर्ट ले लेता हूं – Modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई ड्रोन नीति को स्टॉर्ट अप और इस क्षेत्र में काम करने वाले लोगों के लिए उपयोगी बताया है।इसके साथ ही पीएम ड्रोन प्रदर्शनी केंद्र में स्टार्ट-अप के लोगों से चर्चा भी करेंगे। जिसमें ड्रोन के 70 से ज्यादा उपयोगों का जिक्र किया जाएगा।

About News Room lko

Check Also

Health Tips: हर उम्र में सेहतमंद बनाए रखेंगे ये आयुर्वेदिक सुपरफूड्स, अपनी डाइट में जरूर शामिल करें

आजकल की बिजी लाइफस्टाइल और खानपान में बदलाव के कारण हमारी सेहत पर इसका नकारात्मक ...