Breaking News

लखनऊ में सीएम योगी के शपथ समारोह को खास बनाने के लिए किये गए ये भव्य इंतजाम, BJP समर्थकों का जुटना हुआ शुरू

उत्तर प्रदेश के लिए आज काफी अहम दिन है.  आज योगी आदित्यनाथ दूसरी बार प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. लखनऊ के इकाना स्टेडियम में शाम 4 बजे भव्य शपथ ग्रहण समारोह का होगा.

बता दें कि आज नवाबों की नगरी लखनऊ की खूबसूरती और ज्यादा नजर आ रही है. योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण के लिए पूरे लखनऊ सजा-धजा हुआ है. यहां के लखनऊ एयरपोर्ट से लेकर इकाना स्टेडियम की तरफ जाने वाला रास्ता पोस्टर और होर्डिंग और झंडों से पटा हुआ है. इतना ही नहीं इकाना स्टेडियम के पूरे मार्ग पर 5 हजार छोटे-बड़े फूलों के गमले रखे गए हैं.

उत्तर प्रदेश पुलिस ने आयोजन स्थल और उसके आसपास सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए हैं. अपर पुलिस महानिदेशक (कानून और व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने बताया, ”उत्तर प्रदेश पुलिस के करीब 8000 कर्मियों, प्रांतीय सशस्त्र कांस्टेबुलरी (पीएसी) के साथ-साथ विशेष कार्य बल (एसटीएफ), आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) और अन्य जैसी विशेष इकाइयों को सुरक्षा के लिए तैनात किया गया है.”

 

About News Room lko

Check Also

शाहजहांपुर के मिर्जापुर में उमड़ी किसानों की भीड़, पुलिस ने कराया वितरण

शाहजहांपुर के मिर्जापुर स्थित साधन सहकारी समिति में गुरुवार को सुबह से ही खाद का ...