Breaking News

नाका गुरुद्वारा में 606 लोगों को लगी वैक्सीन, दो दिन बाद 17 को मेगा वैक्सिनेशन दिवस

लखनऊ। ऐतिहासिक नाका गुरुद्वारा में मंगलवार को 606 लोगों को कोवीशील्ड की पहली और दूसरी डोज लगाई गई। इसमें सभी आयु वर्ग के लोग शामिल हैं। वैक्सीनेशन सेंटर पर कोवैक्सीन उपलब्ध न होने की वजह से कोवैक्सीन का दूसरा डोज नहीं लगाया जा सका। यह जानकारी कमेटी के प्रवक्ता सतपाल सिंह मीत ने दी।

लखनऊ गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष सरदार राजेंद्र सिंह बग्गा ने बताया कि 15 और 16 सितंबर को वैक्सीनेशन नहीं होगा और 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस वाले दिन प्रशासन द्वारा मेगा वैक्सीनेशन का अभियान चलाया जा रहा है। उस दिन अधिक से अधिक लोगों को प्रेरित करके वैक्सीन लगाई जाएगी, ताकि हमारा नगर, प्रदेश और देश कोरोना मुक्त हो सके।

हम सभी से यह अपील करते हैं कि जिन लोगों ने अभी तक वैक्सीन नहीं लगवाई है कृपया 17 तारीख को जरूर वैक्सीन लगवा लें। वैक्सीनेशन अभियान को सुगम बनाने के लिए गुरुद्वारा साहब की प्रबंधक कमेटी के साथ-साथ स्वयं सेवकों का समूह निरंतर आगंतुकों की सेवा में लगा रहता है तथा आगंतुकों को चाय पानी और लंगर की सेवा भी गुरुद्वारा साहब की ओर से निरंतर जारी है।

दया शंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

बदली महाविद्यालय अमरेथूडड़िया में 123 छात्र छात्राओं को मिला निःशुल्क टैबलेट

सुल्तानपुर। डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय से संबद्ध बदली महाविद्यालय अमरेथूडड़िया कादीपुर (Badli Mahavidyalaya ...