Breaking News

इस वजह से बजाज आटो की बिक्री में आई भारी गिरावट, हुआ बड़ा खुलासा

बजाज आटो की बिक्री इस वर्ष नवंबर महीने में 0.9% गिर कर 4,03,223 इकाई रही। कंपनी ने गत वर्ष इसी माह 4,06,930 वाहन बेचे थे। कंपनी ने बीएसई एक्चेंज को सोमवार को सूचित किया कि नवंबर 2019 में उसकी घरेलू बाजार में बिक्री 2,07,775 रही। यह पिछले वर्ष इसी माह हुई 2,34,818 इकाई की बिक्री की तुलना में 11.5 कम है।

इस दौरान इसकी मोटरसाइकिलों की कुल बिक्री 3,43,446 इकाई रही जो पिछले वर्ष नवंबर के 3,46,544 इकाई की तुलना में 0.8% कम है। इसी तरह वाणिज्यिक वाहनों की कुल बिक्री घट कर 59,777 इकाई रही। यह आंकड़ा एक साल पहले 60,386 वाहन का था। कंपनी ने बताया कि इस बार नवंबर में उसने 1,95,448 वाहनों का निर्यात किया। गत वर्ष नवंबर में निर्यात का आंकड़ा 1,72,112 इकाई था।

हाल ही में ऑटो सेक्टर में कार निर्माता कंपनियों के भी आंकड़े आ गए हैं। इन आंकड़ों के मुताबिक 11 महीनों से लगातार हो रही गिरावट अक्टूबर महीने में थोड़ा सुधारी ही थी कि नवंबर के आंकड़े आ गये। नवंबर महीने में एक बार फिर कार और एसयूवी की बिक्री में गिरावट आई है। टॉप ऑटो कंपनियों की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक डीलर सेल लगातार कम होती जा रही है।

हालांकि इस मामले में ह्युंडई की स्थिति फिर भी बाकी कंपनियों के मुकाबले थोड़ा ठीक है। क्योंकि ह्युंडई की गाड़ियों की बिक्री में 2 परसेंट की बढ़त देखी गई बाकी अन्य कंपनियों के नंबर को घटे हुये हैं।

मारुति सुजुकी देश की एक बड़ी कार निर्माता कंपनी है। नवंबर में इसकी बिक्री में 3 परसेंट की गिरावट देखी गई है। साल 2019 के नवंबर में इसकी 1.39 लाख गाड़ियों की बिक्री हुयी जबकि साल 2018 के नवंबर में इसकी 1.43 लाख गाड़ियों की बिक्री हुई थी। कंपनी के मिनी कार के पोर्टफोलियो में एस-प्रेसो और अल्टो की बिक्री 12 परसेंट घटी है।

महिंद्रा की बिक्री में 10 परसेंट की गिरावट है, टाटा की बात करें तो उनकी बिक्री में 39 परसेंट की गिरावट है वहीं होंडा की बिक्री आधी रह गई है।

About News Room lko

Check Also

इंडिगो ने चौड़े आकार के 30 ए350-900 विमानों का ऑर्डर दिया, फिलहाल सिर्फ पतले विमान हैं कंपनी के पास

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो ने चौड़े आकार के 30 ए350-900 विमानों का ऑर्डर ...