Breaking News

टेक्सास में सड़क से उठती हरी आग की लपटें, सुरक्षा के मद्देनजर आसपास की इमारतें खाली कराई गईं

टेक्सास: अमेरिका के टेक्सास में सड़कों से हरे रंग की आग की लपटें उठ रही हैं। यह देखकर लोगों के बीच दहशत फैल गई है। अग्निशमन अधिकारियों ने इस बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया है। मगर अब तक सफलता नहीं मिल सकी है। बता दें कि लब्बॉक में टेक्सास टेक कैंपस के मैनहोल से यह हरे रंग की लपटें उठ रही हैं। लब्बॉक फायर रेस्क्यू का कहना है कि यह कैंपस में “कई जगह आग” लगी है। इसे बुझाने में टीमें जुटी हुई हैं। इलाके में सभी इमारतों को खाली करा दिया गया है।

फाग गीतों से सजी संगीत बैठकी: लखनऊ के कलाकारों ने रचा रंगारंग माहौल

आशंका है कि यह ग्रीन गैस से उठती हुई लपटें हो सकती हैं। अग्निशमन दल आग बुझाने की कोशिश में जुटे हैं। यह आग लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गई है। टेक्सास में एक जगह नहीं, बल्कि कई जगह पर इस तरह हरी रंग में उठती आग की लपटों को देखकर लोग हैरान हो रहे हैं।

About reporter

Check Also

अमित शाह पर टिप्पणी को लेकर रवीनीत सिंह बिट्टू ने पंजाब CM भगवंत मान पर साधा निशाना, FIR की मांग

नई दिल्ली,(दया शंकर चौधरी)। रेलवे और खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री रवीनीत सिंह बिट्टू (Ravineet Singh ...