Breaking News

बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवाती तूफान ‘बुलबुल’ का जारी है कहर, आपदा में दो लोगों की मृत्यु 

बंगाल की खाड़ी (Bay of Bengal) में उठे चक्रवाती तूफान ‘बुलबुल’ का कहर जारी है. ओडिशा  बंगाल में अब तक दो लोगों की मृत्यु हो चुकी है. रविवार (10 नवंबर) को यह उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ेगा. रात को साढ़े 8 बजे तक इसके पश्चिम बंगाल स्थित सागर आइसलैंड से करीब 40 किमी दूर केंद्रित होने की संभावना है. यह स्थिति दीघा से 85 किमी, कोलकाता से 100 किमी  बांग्लादेश से 210 किमी दूर है.

पूर्वोत्तर पर भारी अगले 36 घंटेः मौसम विभाग की चेतावनी के मुताबिक बुलबुल से जहां रविवार को भी ओडिशा में हल्की तो पश्चिम बंगाल में भारी बारिश की संभावना है. वहीं पूर्वोत्तर के राज्यों में इसका प्रभाव अगले 36 घंटों तक दिखने की संभावना है. ओडिशा के केंद्रपाड़ा में एस्बेस्टॉस की शीट गिरने से गणेश्वर मलिक नाम के एक शख्स की मृत्यु हो गई, वहीं कोलकाता में भी पेड़ गिरने के चलते एक शख्स की मृत्यु होने की समाचार सामने आई है.

…इन जिलों में बारिश की आशंकाः मौसम विभाग के मुताबिक रविवार को पश्चिम बंगाल के नॉर्थ 24 परगना, ईस्ट मेदिनीपुर, वेस्ट मेदिनीपुर, हावड़ा, नादिया, हुगली में बारिश मुसीबतें खड़ी कर सकती हैं. वहीं पूर्वोत्तर के राज्यों की बात करें तो दक्षिणी असम, मेघालय, त्रिपुरा  मिजोरम में अगले 36 घंटों तक बारिश की संभावना है. बीते कुछ घंटों से बंगाली की खाड़ी में जबर्दस्त उथल-पुथल जारी है, हालांकि धीरे-धीरे तूफान निर्बल पड़ रहा है.

About News Room lko

Check Also

महाराष्ट्र में चल रहे मोदी तूफान के सामने तिनके की तरह उड़ जाएगा उद्धव सेना, कांग्रेस और एनसीपी शरद पवार गठबंधन- डॉ दिनेश शर्मा

मुंबई। उत्तर प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री सांसद डॉ दिनेश शर्मा ने कहा महाराष्ट्र में भाजपा ...