Breaking News

कोरोना संक्रमण के मामले में उतार-चढ़ाव का सिलसिला बरक़रार, बीते 24 घंटे में मिले 42 हजार केस

देश में कोरोना संक्रमण के मामले में उतार-चढ़ाव जारी है। किसी दिन मामले बढ़ रहे हैं तो किसी दिन संक्रमित मरीजों की संख्या कम हो जाती है। पिछले तीन दिन से कोरोना के दैनिक मामले फिर से 40 हजार के पार हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटों में देश में 42,618 लोग कोरोनावायरस से संक्रमित हुए हैं, 36,385 लोग रिकवर हुए हैं और 330 लोगों की मौत हो गई। कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या एक बार फिर बढ़कर 4,05,681 हो गई।

भारत में अब तक कुल 3 करोड़ 29 लाख 45 हजार 907 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 3 करोड़ 21 लाख 001 स्वस्थ हो गए जबकि खतरनाक वायरस की वजह से 4,40225 लोग काल के गाल में समा गए।

29, 322 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गई है। कोरोना से मरने वाली की संख्या में मामूली गिरावट दर्ज की गई है। इससे दो दिन पहले तक कोरोना से मौत का आंकड़ा 350 के पार रहता था।

कोरोना के सबसे ज्यादा नए मामले केरल से आ रहे हैं। एक दिन करीब तीस हजार नए मामले सामने आ रहे हैं। वहीं, महाराष्ट्र में भी कोरोना की रफ्तार तेज है। राज्य में कोरोना के दैनिक मामले 5 हजार से ऊपर आ रहे हैं।

About News Room lko

Check Also

नीट पेपर लीक मामले में विपक्ष हमलावर, सपा नेता रज्जन पांडे ने उठाए सवाल

लखनऊ। नीट पेपर लीक मामले को लेकर विपक्ष लगातार भाजपा सरकार पर हमलावर है। पूरे ...