Breaking News

जौहर यूनिवर्सिटी से जुड़े मामले में सपा नेता आज़म खान ने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाज़ा, ये हैं पूरा मामल

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और विधायक आज़म खान कोर्ट में अवमानना का मामला उत्तर प्रदेश सरकार के खिलाफ दाखिल करेंगे.सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को जौहर यूनिवर्सिटी के एक मामले में यूपी सरकार से जवाब मांगा है।

 

सपा नेता आज़म खान ने आरोप लगाया है कि अदालत द्वारा अंतरिम रोक लगाने के बावजूद सरकारी कार्रवाई की गई. कोर्ट ने पूछा है कि उसके आदेश का पालन किया गया या नहीं। शीर्ष अदालत ने सपा नेता आजम खान को जमानत के लिए उनकी यूनिवर्सिटी से सटी जमीन को कुर्क करने की शर्त पर रोक लगा दी थी।

आज़म खान ने आरोप लगाते हुए कहा है कि सुप्रीम कोर्ट के रोक के बावजूद जौहर यूनिवर्सिटी के पास जमीन पर सरकारी कार्रवाई की गई.आज़म खान ने आरोप लगाया है कि सरकारी कार्रवाई करते हुए तार काटी गई और यूनिवर्सिटी को काम करने से रोका गया.

सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस एएम खानविलकर और जस्टिस जेबी पारडीवाला की पीठ ने यूपी सरकार को 19 जुलाई तक जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही मामले की आगे सुनवाई 22 जुलाई को तय की गई।

About News Room lko

Check Also

शाहजहांपुर के मिर्जापुर में उमड़ी किसानों की भीड़, पुलिस ने कराया वितरण

शाहजहांपुर के मिर्जापुर स्थित साधन सहकारी समिति में गुरुवार को सुबह से ही खाद का ...