औरैया। जनपद में कोरोना संक्रमण लगातार अपने पैर पसार रहा है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 18 ने मामले सामने आये हैं, जबकि 4 मरीज ठीक हुए हैं।
मुख्य चिकित्साधिकारी डा. अर्चना श्रीवास्तव ने बताया कि आज 18 नए रोगी संक्रमित पाए गए हैं, जिसमें एंटीजन टेस्ट में 14 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं और आरटीपीसी की जांच में चार लोग संक्रमित हुए हैं।
जिसमें तिलक नगर बिधूना में तीन, किशोरगंज बिधूना में एक, मुरादगंज में एक, गपचरियापुर सहार में एक, सहार में चार, दानशाह सहार में दो और खानपुर औरैया में एक, तिलक नगर औरैया में एक, रुहाई मोहाल में एक, गदनपुर में एक एवं पन्हर में एक संक्रमित पाया गया है। जिनमें बिना लक्षण वाले रोगियों को होम आइसोलेट कर दिया गया है। जिले में अब तक कुल 514 लोग संक्रमित हो चुके हैं। वहीं तीन संक्रमितों की मृत्यु हो चुकी है।
जिले में कोरोना पर एक नजर
- अब तक लिये गये कुल सैम्पल – 16669
- अब तक प्राप्त हुये निगेटिव केस – 15713
- प्रतीक्षारत सैम्पल की संख्या – 541
- अब तक पाजिटिव पाये गये मरीज -496
- अब तक ठीक हुये मरीज – 269
- बुधवार को पाजिटिव निकले मरीज – 18
- बुधवार को ठीक हुये मरीज -4
- बुधवार को लिये गये सैम्पल – 859
- एक्टिव केसो की संख्या -242
रिपोर्ट-अनुपमा सेंगर