Breaking News

पिछले 24 घंटे में कोरोना के 18 हजार 819 नए मरीज आए सामने, कोरोना की सुपरस्पीड ने लोगो को किया सचेत

देश में कोरोना की रफ्तार अब डराने लगी है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, 24 घंटे में कोरोना के 18 हजार 819 नए मरीज सामने आए हैं. ये आंकड़ा मंगलवार की तुलना में लगभग 30% ज्यादा है.गुरुवार को मिले नए केसों के साथ ही देश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,34,52,164 हो गई है।

कोरोना की सबसे खतरनाक रफ्तार केरल और महाराष्ट्र में दिख रही है.कुल केसों में सक्रिय केस की संख्या 0.24 फीसदी है। वहीं कोरोना से ठीक होने वालों की दर 98.55 फीसदी और मृत्यु दर 1.21 फीसदी है। देश में अब तक 4,28,22,493 कोरोना से उबर चुके हैं। वहीं, अब तक 197.61 करोड़ केस दर्ज हो चुके हैं। 24 घंटे में केरल में 4 हजार 459 और महाराष्ट्र में 3 हजार 957 नए मामले सामने आए हैं. देश में बीते दिन जितने नए मामले सामने आए हैं, उनमें से 45 फीसदी इन्हीं दोनों राज्यों से हैं.

बुधवार को 1,109 नए कोरोना संक्रमित सामने आए और एक मरीज की मौत हो गई. ये लगातार दूसरा दिन है, जब एक हजार से कम केस मिले हैं. हालांकि, पॉजिटिविटी रेट अभी भी 6% के करीब है.केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा अपडेट आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में सक्रिय केस में 4953 का इजाफा हुआ है। देश में सक्रिय केस 122 दिन बाद 1 लाख के पार पहुंचे हैं।

About News Room lko

Check Also

आईपीएस अधिकारी नलिन प्रभात आतंकरोधी बल NSG के चीफ नियुक्त, 2028 तक संभालेंगे जिम्मेदारी

नई दिल्ली: वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी नलिन प्रभात को आतंकरोधी बल एनएसजी (नेशनल सिक्योरिटी गार्ड) का ...