Breaking News

उदयपुर में कन्हैया लाल के साथ हुई वारदात पर उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट, इन जिलों पर पुलिस की खास नजर

राजस्थान के उदयपुर में टेलर कन्हैया की नृशंस हत्या के बाद पूरे प्रदेश में अलर्ट जारी कर दिया है। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है। कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।मामला संप्रदाय विशेष से जुड़ा होने के कारण शुक्रवार को होने वाली जुमा की नमाज पर भी विशेष सतर्कता रहेगी।

उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक डीएस चौहान ने बताया कि आगरा सहित उत्तर प्रदेश के कई जिलों की सीमाएं राजस्थान से मिलती हैं। उदयपुर की घटना को लेकर हम सतर्कता बरत रहें है। सभी जगह पर पुलिस जमीन पर मुस्तैद है।

हमने इंटरनेट मीडिया पर भी नजर बना रखी है। हमने तय कर लिया है कि अगर कोई भी व्यक्ति शरारती और भड़काऊ पोस्ट करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।उदयपुर में दर्जी कन्हैया की हत्या के विरोध में प्रदर्शन जारी है. पुलिस लोगों से शांति बनाए रखने की अपील कर रही है. उदयपुर में इंटरनेट बंद कर दिया गया है।

डीजीपी एमएल लाठर ने घटना का वीडियो वायरल नहीं करने की अपील की है।  उदयपुर से इनपुट मिलते ही कानपुर में सतर्कता बढ़ा दी गयी है। यहां पर पुलिस कमिश्नर विजय सिंह मीणा ने मातहतों के साथ बैठक भी की है।

About News Room lko

Check Also

मतदाताओं का बड़े दलों पर भरोसा कायम, इस बार साफ नहीं मिजाज, अब तक ये रहा है इतिहास

सीतापुर: संसदीय सीट सीतापुर के मतदाताओं ने आजादी के बाद से अब तक बड़े दलों ...