मई महीना राहत भरा निकल जाने के बाद जून का पहला सप्ताह भी अच्छा निकल गया है।लेकिन अब पिछले दो दिनों से गर्मी हाय तौबा करवाने लगी है। हालांकि अभी भी लू के प्रकोप से बचे हुए हैं लेकिन धूप के बीच उमस परेशान कर रही है। बढ़ती गर्मी को देखते हुए हर कोई आसमान की ओर टकटकी लगाए बारिश के इंतजार में है।
आईएमडी ने महाराष्ट्र में शनिवार को दक्षिण-पश्चिम मानसून पहुंचने की पुष्टि कर दी थी, जब मानसून तटीय रत्नागिरी जिले में हरनाई बंदरगाह में पहुंचा था. अनुकूल परिस्थितियों के बावजूद, मानसून अब भी मुंबई नहीं पहुंचा है. मुंबई आरएमसी की निदेशक शुभांगी भुते ने शहर में हुई इस बारिश को ‘संवहनीय वर्षा’ (कनेक्टिव प्रेसीपिटेशन) बताया है.
लेकिन निश्चित तौर पर यह दक्षिण-पश्चिम मानसून नहीं है.’ अधिकारी ने बताया कि मानसून पहुंचने के अभी कोई संकेत नहीं है. अधिकारी ने कहा कि मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए 10 जून के बाद यहां दक्षिण-पश्चिम मानसून पहुंचने की घोषणा की जा सकती है.