राज्यसभा में गुरुवार को उस समय हाई ड्रामा देखने को मिला जब विपक्ष ने कई मुद्दों पर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। राज्यसभा में तृणमूल कांग्रेस सांसदों ने सदन में उस समय भारी हंगामा किया जब आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव पेगासस मामले पर स्टेटमेंट देने के लिए खड़े हुए थे।
विपक्ष के हंगामे के चलते लोकसभा और राज्यसभा दोनों की कार्यवाही बार-बार बाधित हुई। विपक्ष कृषि कानूनों को रद्द करने और ऑक्सीजन की कमी से कोरोना में एक भी मौत नहीं हुई; सरकार के इस जवाब के बाद से आक्रमक बना हुआ है।
हंगामे के चलते राज्यसभा की कार्यवाही शुक्रवार तक के लिए स्थगित करनी पड़ी। इससे पहले जब राज्यसभा में आईटी मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव जासूसी कांड को लेकर अपना भाषण दे रहे थे, तब राज्यसभा में TMC सांसद ने IT मिनिस्टर के हाथ से पेपर छीनकर उपसभापति की तरफ फेंक दिया।
सांसद शांतनु सेन ने आईटी मंत्री के हाथ से स्टेटमेंट पेपर छीनकर फाड़ दिया। इतना ही नहीं पेपर के टुकड़े उपसभापति की कुर्सी की तरफ फेंक दिए। इसके बाद मार्शल को बीच-बचाव के लिए आना पड़ा।