Breaking News

कर्नाटक के सीएम येदियुरप्पा का कांग्रेस नेता सिद्धरमैया ने किया बचाव कहा, “BJP ईमानदार CM की उम्मीद न करें”

मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा पर कर्नाटक को ‘खराब सरकार’ देने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्धरमैया ने बृहस्पतिवार को कहा कि उन्हें उम्मीद नहीं है कि येदियुरप्पा को हटाने से राज्य को सक्षम सरकार और ईमानदार मुख्यमंत्री मिलेगा क्योंकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अपने आप में एक ‘भ्रष्ट पार्टी’ है।

येदियुरप्पा को मुख्यमंत्री पद से हटाने की मांग करने वाले बागी विधायकों द्वारा तेवर कड़े किए जाने के बीच सिंह ने जून में बेंगलुरु जाकर पार्टी नेताओं, मंत्रियों और विधायकों से विचार विमर्श किया था.

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डी शिवकुमार ने कहा, ‘हम इसके बारे में (येदियुरप्पा को हटाने के बारे में) कह रहे थे…यह उनकी पार्टी का मामला है, वे जो चाहते हैं उन्हें करने दीजिए…हमें उनके पार्टी के मामलों से कुछ लेना-देना नहीं है।

इसके बाद उन्होंने येदियुरप्पा के काम की प्रशंसा करते हुए कहा कि कर्नाटक सरकार उनके नेतृत्व में अच्छा काम कर रही है. सिंह ने कहा, ”हमारे सभी कार्यकर्ता, मंत्री और विधायक एकजुट हैं और उनके बीच किसी तरह का मतभेद नहीं है.”

About News Room lko

Check Also

अभद्र भाषा के लिए दानवे विधानसभा से पांच दिन के लिए निलंबित, हंगामे की वजह से कार्यवाही बाधित

महाराष्ट्र में विधान परिषद की कार्यवाही तीन बार मंगलवार को स्थगित की गई। भाजपा सदस्य ...