Breaking News

अवध विवि के सेमेस्टर परीक्षा में 137944 परीक्षार्थियों के सापेक्ष 5330 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित

अयोध्या। डाॅ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की एनईपी स्नातक विषम सेमेस्टर की तीन पालियों की परीक्षा में 137944 परीक्षार्थियों में से 5330 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

महाभियोग झेल रहे यून सुक येओल की मुश्किलें बढ़ीं, हिरासत के लिए कोर्ट ने जारी किया नया वारंट

अवध विवि के सेमेस्टर परीक्षा में 137944 परीक्षार्थियों के सापेक्ष 5330 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित

प्रथम पाली की परीक्षा में 90670, द्वितीय पाली में 25448, तृतीय पाली में 21826 के सापे़क्ष क्रमशः 4323, 641 व 366 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

विवि के मीडिया प्रभारी डाॅ विजयेन्दु चतुर्वेदी ने बताया कि एनईपी बीए, बीएससी, बीकाॅम विषम सेमेस्टर की तीन पालियों की परीक्षा में 137944 परीक्षार्थियों के सापेक्ष 5330 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

इस परीक्षा में 62286 छात्र व 75658 छात्राओं में से 3600 छात्र एवं 1730 छात्राएं अनुपस्थित रही। दूसरी ओर नकलविहीन परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए कुलपति के निर्देश पर सचलदल द्वारा विभिन्न केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया गया। इस दिन की परीक्षा शांतिपूर्ण ढ़ग से सम्पन्न हुई।

रिपोर्ट-जय प्रकाश सिंह

About Samar Saleel

Check Also

Travel Tips 2025: नए साल में इतनी छुट्टियां और लॉन्ग वीकेंड मिलेंगे, इस महीने ही बनाएं अपनी यात्रा योजना

नए साल 2025 के आगमन के साथ ही तमाम लोगों ने कई सारी योजनाएं बनाना ...