Breaking News

रमजान और राम नवमी के मद्देनजर कर्बला कमेटी के अध्यक्ष ने अफसरों को मांग पत्र सौंपा,  बिजली- पानी की सप्लाई सुचारू रखने की मांग उठायी

फिरोजाबाद। रमजान के पवित्र महीने को शुरू होने में अब कुछ ही दिन शेष बचे है ऐसे में करबला कमेटी के अध्यक्ष व समाजसेवी हिकमत उल्ला खान ने जिला अधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मेयर और नगर आयुक्त नगर निगम फिरोजाबाद से मांग करते हुए कहा कि आने वाले रमजान के महीने व राम नवमी पर मुस्लिम समाज के पुरुष महिलाएं नौजवान वह बच्चे सुबह 5 बजे सहरी करके नमाज पढ़कर रोजा रखते हैं और शाम साढ़े 6 बजे करीब रोजा खोलते हैं पूरा दिन भीषण गर्मी के बावजूद भूखे प्यासे रहकर रोजा रखकर अल्लाह की इबादत करते हैं। इसलिए मेरी मांग है कि रमजान के महीने में बिजली कटौती मुक्त की जाए ताकि सुचारू रूप से बिजली मिल सके.टूटे हुए तार तुरंत सही कराए जाएं. बंद पड़ी स्ट्रीट लाइटों को तुरंत चालू कराया जाए. फुके हुए ट्रांसफार्मर तुरंत बदलवाय जाएं व मोबाइल ट्रांसफॉर्मर खड़े करे जाए।

मस्जिदों के आसपास साफ-सफाई की व्यवस्था सुबह शाम कराई जाए. सड़कों में गड्ढे दुरुस्त कराए जाएं. मस्जिद के रास्ते में जिन रास्तों पर पानी भरा हुआ है कीचड़ युक्त सड़कें है उनको तुरंत विशेष अभियान चलाकर साफ सफाई की जाए.पानी की सुबह और शाम सुचारू रूप से सप्लाई की जाए। विशेषकर नई आबादी में व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जाए.हिंदू भाई भी रामनवमी पर व्रत रखते हैं सुबह 4 बजे उठकर मंदिर के लिए जाते हैं इसलिए मंदिर के रास्तों में साफ सफाई की जाए तथा प्रकाश की व्यवस्थाओं का उचित इंतजाम किया जाए।

महिलाएं बच्चे नौजवान बहुत अधिक संख्या में सुबह 4 बजे के करीब मंदिर के लिए निकलते हैं. चौराहों वाह मंदिरों पर पुलिस पिकेट की भी व्यवस्था की जाए.उन्होंने विशेषकर मांग करते हुए कहा कि क्योंकि रमजान व नवरात्रि के अवसर पर हिंदू और मुस्लिम भाई पूरा दिन भूखे प्यासे रहकर शाम को रोजा खोलते हैं जिसमें हर घर में पकवान बनते हैं। क्योंकि रोजेदार व व्रत खोलने वाले फलों से बेसन की पकौड़ी दूध व अन्य पकवानों से रोजा को व्रत खोलते है
इसलिए इन चीजों की मांग अधिक बढ़ जाती है जिससे फल, आटा, तेल, दूध, सब्जियों को मुनाफा खोर लोगों द्वारा महंगा कर दिया जाता है, जिससे गरीब परिवार को महंगाई महंगाई की मार झेलनी पड़ती है।

ऐसे में फल मंडी व थोक बाजारों पर नोडल अधिकारी तैनात करके गरीब जनता के ऊपर महंगाई का बोझ ना पड़े. व नकली खाद्य सामग्री भेजने वालों पर लगाम कसी जाए.त्योहारों के अवसर पर अक्सर बाजारों में जाम की स्थिति रहती है विशेष रूप से जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा अभियान चलाकर जाम की स्थिति से जनता
को छुटकारा दिलाया जाए।

रिपोर्ट-मयंक शर्मा

About Samar Saleel

Check Also

टीएमयू नर्सिंग की तनुश्री एंड ग्रुप का पोस्टर अव्वल

मुरादाबाद। तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के कॉलेज ऑफ नर्सिंग की ओर से राष्ट्रीय एकता पर हुई ...