पिछले कुछ दिनों से अमेरिका व ईरान के बीत जारी तनाव व गहराता जा रहा है. आज प्रातः काल तड़के साढ़े पांच बजे ईरान ने इराक में स्थित अमेरिकी एयरबेस पर एक दर्जन से रॉकेट दागे. जिसके बाद से क्षेत्र में अशांति का माहौल बन गया है. इसे लेकर विदेश मंत्रालय ने भारतीय नागरिकों को इराक न जाने की सलाह दी है.
विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘इराक की मौजूदा स्थिति को देखते हुए, भारतीय नागरिकों को सलाह दी जाती है कि वे अगली अधिसूचना जारी होने तक इराक की सभी गैर-आवश्यक यात्रा से बचें. इराक में रहने वाले भारतीय नागरिकों को सलाह दी जाती है कि वह सतर्क रहें व इराक के अंदर यात्रा करने से बचें.‘