Breaking News

गूगल ने स्कॉटलैंड की महान वैज्ञानिक मैरी सोमरविले के सम्मान में मनाया डूडल

गूगल ने स्कॉटलैंड की महान वैज्ञानिक एवं खगोलशास्त्री मैरी सोमरविले के सम्मान में रविवार को एक डूडल बनाकर उन्हें याद किया। आज ही के दिन 2 फरवरी 1826 को ब्रिटेन की राष्ट्रीय विज्ञान अकादमी की रॉयल सोसाइटी ऑफ लंदन ने सोमरविले के भौतिकी के पेपर को प्रकाशित किया था। रॉयल सोसाइटी ऑफ लंदन (The Royal Society of London) द्वारा प्रकाशित होने वाली पहली महिला वैज्ञानिक थीं। गूगल ने अपने डूडल में मैरी सोमरविले का एक चित्र दिखाया है जिसमें वह कुछ लिखती हुई नजर आ रही हैं। इसके अलावा उनका एक हाथ किताबों पर रखा हुआ दिखाई दे रहा है, जो उनके बिल्कुल बराबर में ही रखी हुई हैं।

मैरी सोमरविले का जन्म 26 दिसंबर 1780 को स्कॉटलैंड के जेडबर्ग में हुआ था। जब महान अर्थशास्त्री एवं दर्शनशास्त्री जॉन स्टुअर्ट मिल ने महिलाओं को वोट देने का अधिकार देने के लिए संसद में एक विशाल याचिका का आयोजन किया, तो इस याचिका पर सबसे पहले सोमरविले ने अपने हस्ताक्षर किए थे। मैरी के रिसर्च ने सौर मंडल को समझने में बहुत बड़ा योगदान दिया था। उन्होंने जाने-माने ऐस्ट्रोनॉमर (ज्योतिर्विद) जॉन काउच ऐडम्स की Neptune ग्रह को खोजने में मदद दी थी। साल 2017 में उनकी तस्वीर रॉयल बैंक ऑफ स्कॉटलैंड के पॉलिमर नोट पर भी छपी थी।

About News Room lko

Check Also

शेयर बाजार में मजबूती; सेंसेक्स 220 अंक चढ़ा, निफ्टी 22200 के करीब

हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन गुरुवार को भी शेयर बाजार में मजबूती दिखी। सुबह 9 ...