Breaking News

डा. कलाम कम्प्यूटर प्रशिक्षण केन्द का उद्घाटन

लखनऊ। पूर्व राष्ट्रपति डा. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम के जन्मदिन के उपलक्ष्य में महिला सशक्तीकरण अन्तर्गत गरीब महिलाओं, विधवाओं और समाज की उपेक्षित महिलाओं के लिए ‘‘डा. कलाम कम्प्यूटर प्रशिक्षण केन्द्र’’ का उद्घाटन मुख्य अतिथि श्री आर.डी. पाल, पूर्व लोकपाल, विद्युत विभाग, उत्तर प्रदेश द्वारा सोमवार, 16 अक्टूबर, 2017, प्रातः 10.00 बजे मानसी इन्स्ट्टीयूट आफ कम्प्यूटर एजूकेशन, निकट नाका चैराहा, रकाबगंज मार्ग, बशीरतगंज, लखनऊ किया जायेगा। डा. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम एजूकेशन एण्ड इनोवेशन फाउण्डेशन, अलीगढ़, उत्तर प्रदेश की प्रेरणा से इस प्रशिक्षण केन्द्र की स्थापना की जा रही है। समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में समाजसेवी प्रदीप कुमार

सिंह शामिल होंगे। इस अभियान को देश-विदेश के प्रसिद्ध शिक्षाविद् डा. जगदीश गांधी तथा विज्ञानरत्न श्री लक्ष्मण प्रसाद, नवाचारविद् का आशीर्वाद प्राप्त है।
वर्तमान समय में सबसे ज्यादा रोजगारपरक 8 माह का फाइनेंसियल एकाउंटिग कम्प्यूटर कोर्स ‘‘डा. कलाम कम्प्यूटर प्रशिक्षण केन्द्र’’ के अन्तर्गत दिया जायेगा इस
के लिए निशी थापा, शिवांगी चैरसिया, निधि तिवारी, अंकिता कश्यप, रीता, रेश्मा रस्तोगी, रिया साहु, मुस्कान मिश्रा, स्मिता शुक्ला तथा अनुराधा यादव को चयनित किया गया है। इस कोर्स की वास्तविक फीस रू. 1000/- मासिक प्रति छात्रा है। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, लखनऊ ने दस छात्राओं के प्रशिक्षण का रूपये 400/- प्रति छात्रा फीस वहन करने की सहर्ष स्वीकृति प्रदान की है। मानसी इन्स्ट्टीयूट रूपये 400/- प्रति छात्रा छूट देगा। अर्थात प्रत्येक छात्रा से रूपये 200/- मासिक फीस ही ली जायेगी। मानसी इन्स्ट्टीयूट आॅफ कम्प्यूटर एजूकेशन की निदेशिका श्रीमती मुक्ता तिवारी ने देशवासियों से इस पुनीत कार्य में सहयोग, मार्गदर्शन तथा सुझाव देने की अपील की है। ताकि अधिक से अधिक जरूरतमंद महिलाओं को ‘‘डा. कलाम कम्प्यूटर प्रशिक्षण केन्द्र’’ से जोड़ा जा सके। इस सन्दर्भ में निदेशिका  मुक्ता तिवारी से मो. 9305613127 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

 

 

About Samar Saleel

Check Also

बंद मकान में फटे सिलिंडर, धमाके से दहल गया पूरा इलाका, मचा हड़कंप, तीन लोग गंभीर घायल

रुड़की में गुरुवार शाम बड़ा हादसा हो गया। आबादी के बीच बंद मकान में रखे चार ...