Breaking News

देश में बढ़ती महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का जबर्दस्त प्रदर्शन कहा, “सरकार के कुप्रबंधन का है नतीजा”

 सरकार के कुप्रबंधन के खिलाफ झज्जर में कांग्रेस का प्रदर्शन शुरू हो गया है। पूर्व शिक्षा मंत्री एवं विधायक गीता भुक्कल इस प्रदर्शन में शामिल हुईं। कांग्रेस में चल रही आपसी खींचतान के बीच हरियाणा प्रदेश कांग्रेस प्रभारी विवेक बंसल को प्रदर्शन ने अगुवाई की।

सुरजेवाला ने मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर भी हमला बोला है.मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर सुरजेवाला ने कहा कि मौजूदा विस्तार केंद्रीय कैबिनेट का नहीं, बल्कि ‘सत्ता की भूख’ का विस्तार है. इस दौरान सुरजेवाला ने कहा कि अगर कामकाज और शासन को आधार बनाया जाए तो पीएम मोदी को और उनके कई मंत्रियों को पद से हटा दिया जाना चाहिए.

देश मे महंगाई को बढ़ाने का श्रेय सरकार को जाता है। पेट्रो उत्पाद हद से ज्यादा बढ़ चुके हैं। खास बात यह कि सभी नेताओं में सैलजा का भी सम्बोधन में नाम लिया।

सुरजेवाला ने कहा, ”यह विस्तार मंत्रिपद का नहीं है यह सत्ता की भूख का विस्तार है.आम्बेडकर चौक पर कांग्रेसी नेताओं ने अपनी बात रखी। प्रदर्शन में विधायक डॉ. रघुबीर सिंह कादियान, गीता भुक्कल मौजूद रहे।अगर मंत्रिमंडल का विस्तार है तो वह कामकाज और शासन के आधार पर किया जाए.”

About News Room lko

Check Also

संस्कृत छात्र प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम…सीएम धामी ने 261 छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित

देहरादून:  सीएम पुष्कर सिंह धामी ने आज मुख्यमंत्री आवास स्थित मुख्य सेवक सदन में संस्कृत ...