सुल्तानपुर। पंडित दीनदयाल उपाध्याय आदर्श नगर योजना के अंतर्गत नवनिर्मित बारात घर का लोकार्पण समारोह नगर पंचायत अध्यक्ष आनंद जायसवाल की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। कादीपुर नगरपंचायत कार्यालय के बगल नगरपंचायत वासियों को एक नयी सौगात देते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष आनंद जायसवाल ने उपस्थित अतिथियों का स्वागत अभिनन्दन किया।
‘महायुति के प्रति मतदाताओं के लगाव से वोट प्रतिशत में हुई वृद्धि’, फडणवीस का सरकार बनाने का दावा
बतौर मुख्य अतिथि विधायक राजेश गौतम ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज नगर पंचायत अध्यक्ष आनंद जायसवाल के नगर पंचायत के प्रति समर्पण का परिणाम है कि आप सबको 39 लाख की लागत से पण्डित दीनदयाल उपाध्याय आदर्श नगर योजना के अंतर्गत आपसबको एक सुन्दर सुसज्जित बारात घर सौंपा जा रहा है।
Please watch this video also
विधानपरिषद सदस्य शैलेन्द्र सिंह ने कहा कि कादीपुर नगरपंचायत को आदर्श नगर पंचायत बनाने के लिए चेयरमैन का प्रयास सराहनीय है अपने नगर पंचायत को और भी सुंदर बनाने के लिए आनन्द जायसवाल शासन प्रशासन में हमेशा सक्रिय रहते हैं जिसका प्रतिफल अब नगरपंचायत में दिखने लगा है। हमसभी प्रतिनिधि गण कादीपुर में विकास को लेकर हमेशा सक्रिय थे है और रहेंगे।
‘सिद्धारमैया सरकार गलत तरीके से रद्द किए गए BPL कार्ड को फिर से करेगी बहाल’, डीके शिवकुमार का एलान
कादीपुर नगरपंचायत के के अध्यक्ष आनन्द जायसवाल ने जिस तरह से अपने सभी सभासदों को साथ लेकर विकास कार्य कर रहे हैं मेरा विश्वास है कि यह नगर पंचायत अपने आप में एक इतिहास रचेगी। कार्यक्रम को पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य घनश्याम चौहान, निषाद पार्टी के क्षत्रिय प्रकोष्ठ राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद सिंह,बार एसोसिएशन कादीपुर अध्यक्ष दिनेश कुमार शुक्ल सहित अनेक गणमान्य लोगों ने सम्बोधित किया।
अतिथियों के प्रति अधिशाषी अधिकारी अमित कुमार सिंह ने आभार जताया। लोकार्पण समारोह में सभासद बृजेश सिंह, शिवमंगल सिंह, सूर्यलाल गुप्ता, राकेश कुमार, सुनीता बरनवाल सहित सभी सभासद भाजपा नेता विवेक सिंह, शासकीय अधिवक्ता विनोद श्रीवास्तव,यश अग्रहरि, उत्कर्ष मोदनवाल, शिवम् अग्रहरि रघुरामा गुप्ता, सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-श्याम चंद्र श्रीवास्तव