Breaking News

भारत-ओमान ने व्यापार और निवेश को बढ़ावा देने का लिया संकल्प, विदेश मंत्री जयशंकर और अलबुसैदी के बीच हुई महत्वपूर्ण वार्ता

 

मस्कट: भारत और ओमान के बीच दोस्ती अब एक नए मुकाम पर पहुंचने वाली है। भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने रविवार को अपने ओमान के समकक्ष बद्र अलबुसैदी के साथ व्यापार, निवेश और ऊर्जा सुरक्षा में द्विपक्षीय सहयोग पर व्यापक चर्चा की है। इससे दोनों देशों के बीच कई क्षेत्रों में बड़े समझौते किए जाने पर सहमति बनने के आसार हैं।

 

बता दें कि विदेश मंत्री एस जयशंकर आठवें हिंद महासागर सम्मेलन में भाग लेने के लिए ओमान की राजधानी मस्कट पहुंचे हैं। जयशंकर ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘आज सुबह ओमान के विदेश मंत्री बद्र अलबुसैदी से मिलकर बहुत खुशी हुई। (मैं) आठवें हिंद महासागर सम्मेलन की सफलतापूर्वक मेजबानी करने में उनके व्यक्तिगत प्रयासों की सराहना करता हूं।’’ उन्होंने लिखा, ‘‘ व्यापार, निवेश और ऊर्जा पर परस्पर सहयोग पर हमने व्यापक चर्चा की।’’

यहां लोग मातृभाषा को गंभीरता से नहीं लेते, जबकि UN ने कहा – “हिंदी संयुक्त राष्ट्र के लिए बेहद महत्वपूर्ण है”

भारत-ओमान संबंधों के 70 साल पूरे

बता दें कि भारत और ओमान के राजनयिक संबंधों के 70 वर्ष पूरे हो गए हैं। ऐसे में दोनों नेताओं ने राजनयिक संबंधों की 70 वीं वर्षगांठ पर संयुक्त रूप से प्रतीक चिह्न जारी किया। उन्होंने ‘मांडवी टू मस्कट: इंडियन कम्युनिटी एंड शेयर्ड हिस्ट्री ऑफ इंडिया एंड ओमान’ नामक एक पुस्तक का भी संयुक्त रूप से विमोचन किया। ओमान सरकार का कहना है कि अगस्त 2024 में उसके देश में रह रहे भारतीयों की संख्या करीब 664,783 है।

About reporter

Check Also

पूर्वोत्तर रेलवे के प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबन्धक ने किया लखनऊ जंक्शन तथा गोमतीनगर रेलवे स्टेशनों का निरीक्षण

लखनऊ, (दया शंकर चौधरी)। पूर्वोत्तर रेलवे के प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबन्धक प्रकाश चन्द्र जायसवाल (Prakash ...