अभी हाल ही में आयी एक रिपोर्ट के अनुसार India ने हथियार खरीदने के मामले में कई देशों को पीछे छोड़ दिया है। यह रिपोर्ट ग्लोबल थिंक टैंक स्टाकहॉम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट की है।
2013 से 2017 के बीच भारत दुनिया भर में हुए हथियार आयात के मामले में अकेले भारत की 12 फीसदी की हिस्सेदारी है। आइए जानें
India ने हथियार आयात के मामले में किन देशों को छोड़ा पीछे…
हाल ही में ग्लोबल थिंक टैंक स्टाकहॉम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट के अनुसार भारत ने हथियार खरीदने वाले देशों में सउदी अरब, मिस्र, यूएई, चीन, ऑस्ट्रेलिया, अल्जीरिया, इराक जैसे देशो को पीछे छोड़ दिया है। वही ये भी बता दे की चीन भी अब हथियार खरीदने के मामले में भारत से पीछे हो गया है।
हथियार के निर्यात में अमेरिका अव्वल
- आयात में भारत अव्वल है तो वहीँ अगर हम बात निर्यात की करें तो इस मामले में अमेरिका ने सबको पीछे छोड़ दिया है।
- रिपोर्ट की मानें तो सूची में पहले नंबर पर अमेरिका, दूसरे पर रूस, तीसरे पर फ्रांस, चौथे पर जर्मनी और पांचवें पर चीन शामिल हैं।
- वहीँ बता दें की हथियारों के मामले में आज भी भारत की निर्भरता कई दूसरे देशों पर है।
इनसे ख़रीदे भारत ने हथियार
- रिपोर्ट के मुताबिक दुनियाभर में आयात किए गए हथियारों में भारत की साल 2008 से 2012 और फिर 2013 से 2017 के बीच 24 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।
- 2013 से 2017 के बीच अकेले भारत की 12 फीसदी हिस्सेदारी रही।
- वहीँ 2013 से 2017 के बीच करीब 62 फीसदी हथियार भारत ने सिर्फ रूस से ही ले लिए हैं।
- रुसे के बाद भारत ने अमेरिका से 15 फीसदी और इजराइल से 11 फीसदी हथियार खरीदे गए हैं।