Breaking News

भारत में लॉन्च हुआ सुजुकी की इस दमदार स्पोर्ट्स बाइक का एडिशन

सुजुकी ने अपनी स्पोर्ट्स बाइक हायबुसा (Hayabusa) का 2020 एडिशन भारत में लॉन्च किया है। इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत 13.75 लाख रुपये है। ये नई हायबुसा दो नए कलर्स- मेटैलिक थंडर ग्रे और कैंडी डेरिंग रेड में उपलब्ध है।

2020 एडिशन हायबुसा में कोई मैकेनिकल बदलाव नहीं किया गया है एक बात यह भी है कि इस बाइक को BS-6 में अपग्रेड नहीं किया गया है। सुजुकी का कहना है कि हायबुसा का ये मॉडल लिमिटेड एडिशन है। इसको एक सीमित गिनती में ही बेचा जाएगा।

हालांकि बाइक ग्राफिक्स नए दिए गए हैं। सुजुकी हायबुसा में 1,340 सीसी, लिक्विड-कूल्ड, इन-लाइन 4-सिलिंडर इंजन है। यह बाइक मात्र 2.74 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। इसकी लिमिटेड टॉप स्पीड 299 किलोमीटर प्रति घंटा है।

मिली जानकारी के मुताबिक हायाबुसा का यह 2020 मॉडल इस बाइक का आखिरी मॉडल होगा। इसके बाद कंपनी नेक्स्ट-जेनरेशन हायबुसा लॉन्च करेगी। नेक्स्ट-जेनरेशन हायाबुसा को नए डिजाइन और नए इंजन के साथ लॉन्च किया जाएगा।

About News Room lko

Check Also

पुरानी संपत्तियां बेचने पर नहीं मिलेगा महंगाई का लाभ, देना होगा ज्यादा टैक्स

सरकार ने 2024-25 के बजट में अचल संपत्तियों पर मिलने वाले इंडेक्सेशन लाभ को हटा ...