Breaking News

भारतीय राजदूत का इजरायल में होगा जोरदार स्वागत, सम्मान में दिखाई जाएगी ‘द डिप्लोमैट’ फिल्म

इजरायल में भारत के नए राजदूत जेपी सिंह (Ambassador JP Singh) के स्वागत में वहां के विदेश मंत्रालय की तरफ से फिल्म ‘द डिप्लोमैट’ (Film ‘The Diplomat’) दिखाई जाएगी। ये फिल्म एक वास्तविक घटना पर आधारित है। फिल्म जेपी सिंह पर ही बनी है। यह पहल इजरायल (Israeli) में भारत के नए राजदूत का गर्मजोशी से स्वागत करने और दोनों देशों के बीच ‘मजबूत रिश्ते’ बनाने के लिए है।

दुनिया के 10 सबसे अमीर लोगों में भारत से कोई नहीं, जानें अंबानी-अदाणी का हाल

भारतीय राजदूत का इजरायल में होगा जोरदार स्वागत, सम्मान में दिखाई जाएगी 'द डिप्लोमैट' फिल्म
भारत इजरायल के मजबूत होंगे रिश्ते

इजरायली विदेश मंत्रालय के सांस्कृतिक प्रभाग के प्रमुख नूरित तिनारी ने बताया कि “यह फिल्म भारतीय कूटनीति की ताकत का जश्न मनाती है। फिल्म की स्क्रीनिंग एक ऐतिहासिक घटना होगी। इजरायल इस स्क्रीनिंग की मेजबानी करने वाला पहला देश है। इससे भारत से हमारे रिश्ते और मजबूत होंगे। विदेश मंत्रालय में चुनिंदा दर्शकों के लिए आयोजित स्क्रीनिंग में इजरायली विदेश मंत्री गिदोन सा’आर भी शामिल होंगे। तिनारी ने बताया कि इजरायल में विदेशी राजनयिकों को भी स्क्रीनिंग में बुलाया गया है।

क्या है फिल्म की कहानी?

फिल्म में जॉन अब्राहम ने जेपी सिंह और सादिया खतीब ने उज्मा अहमद का किरदार निभाया है। यह फिल्म भारत-पाकिस्तान के रिश्ते पर आधारित है। फिल्म में दिखाया गया है कि जब एक महिला भारतीय उच्चायोग में शरण मांगने के लिए आती है, तो कैसे जेपी सिंह की जिंदगी बदल जाती है। महिला कहती है कि वह भारतीय है और उसका अपहरण कर लिया गया था। इसके बाद उसे पाकिस्तानी व्यक्ति के साथ शादी करने के लिए मजबूर किया गया।

About News Desk (P)

Check Also

उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल की उल्लेखनीय उपलब्धि, गंगापुल के रखरखाव का कार्य निर्धारित समयसीमा से पूर्व ही अंतिम चरण में पहुंचा

लखनऊ (दया शंकर चौधरी)। उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल (Northern Railway, Lucknow Division) द्वारा एक उल्लेखनीय ...