रूरा/कानपुर देहात। बेसिक शिक्षा निदेशालय के संयुक्त निदेशक गणेश कुमार के आदेश के अनुपालन में जूनियर स्कूल सिठमरा और बाजपेयीपुरवा के शिक्षकों ने नन्हें मुन्हे बच्चों को मार्ग दुर्घटना से बचाने के लिए यातायात जागरूकता अभियान चलाया।
इस अवसर पर अतिथि के रूप में पधारी अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी माया ने कहा कि हमें यातायात नियमों का पालन करना चाहिए। कुल मौतों में अस्सी प्रतिशत मौतें मार्ग दुर्घटना में होती हैं। प्रधानाध्यापक शनेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि वाहन चलाने में स्पर्धा नहीं करनी चाहिए।
राज्य अध्यापक कैलाश नाथ पाल ने कहा कि मुड़ते समय संकेत देना चाहिए। वहीं पर्यावरण मित्र नवीन कुमार दीक्षित ने कहा कि जंगली जानवरों को कुचलने से बचाएं उसका परिवार भी प्रतीक्षारत होता है।
उक्त जागरूकता कार्यक्रम की आयोजक जूनियर सिठमरा की छात्रा प्रियंका ने सामाजिक दूरी का पालन कराते हुए धीरे चलें और सुरक्षित चलें। कार्यक्रम में समाज सेवी गोपीकिशन, अर्चना, शालिनी, शिवम, राजू, शान्या, प्रियंका आदि शामिल थे।
रिपोर्ट-अवधेश कुमार सिंह