Breaking News

भारतीय दूतावास ने कंबोडिया में साइबर स्कैम में फंसे 1167 भारतीयों को बचाया

नई दिल्ली। कंबोडिया स्थित भारतीय दूतावास ने पिछले तीन वर्षों के दौरान साइबर स्कैम में फंसे 1167 भारतीयों को बचाया है। विदेश मंत्रालय अक्सर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और मीडिया ब्रीफिंग के माध्यम से फर्जी नौकरी रैकेट के बारे में एडवाइजरी जारी करता रहता है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन 2024 के प्रतिभागियों से बातचीत की

यह बात विदेश मंत्री डॉ एस. जयशंकर ने राज्यसभा में सीपीआई सांसद पी. संदोष कुमार द्वारा कंबोडिया में भारतीयों को फंसाने वाले साइबर घोटाले के बढ़ते मामलों के बारे में प्रश्न पूछे जाने पर कही।

भारतीय दूतावास ने कंबोडिया में साइबर स्कैम में फंसे 1167 भारतीयों को बचाया

विदेश मंत्री ने जवाब देते हुए कहा केंद्र सरकार के संज्ञान में यह बात आई है कि फर्जी भर्ती नौकरी की पेशकश में शामिल संदिग्ध फर्मों ने ज्यादातर सोशल मीडिया चैनलों के माध्यम से भारतीय नागरिकों को कंबोडिया सहित दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों में फंसाया है और उन्हें इन देशों में संचालित घोटाला केंद्रों से साइबर अपराध और अन्य अवैध गतिविधियों को अंजाम देने के लिए मजबूर किया है।

डॉ जयशंकर ने अपने जवाब में इस तथ्य को स्वीकार किया कि साइबर घोटाले के मामलों में वृद्धि हुई है। इन मामलों में भारतीय नागरिकों को असली नौकरी का वादा करके भारत से बाहर ले जाया गया, लेकिन फिर उन्हें साइबर अपराध करने के लिए मजबूर किया गया।

विदेश मंत्री ने आगे कहा कंबोडिया में हमारा दूतावास सतर्क है और स्थिति पर सक्रिय रूप से नज़र रख रहा है। कंबोडिया में भारतीय दूतावास ने इसके लिए एक सलाह भी जारी की है। विदेश मंत्रालय ने 1167 भारतीय नागरिकों को बचाने में मदद की है।

उन्होंने कहा अगर किसी भारतीय नागरिक का मामला सामने आता है, तो दूतावास तुरंत प्रतिक्रिया देता है और स्थानीय पुलिस के पास मामला दर्ज कराने के लिए उचित कार्रवाई करता है। इसके अलावा भारतीय मिशन यात्रा दस्तावेज जारी करता है, उन्हें भारत में उनके परिवार से संपर्क करने में मदद करता है और उनके बचाव और भारत में अंतिम प्रत्यावर्तन तक समन्वय बनाए रखता है।

भारतीय दूतावास ने कंबोडिया में साइबर स्कैम में फंसे 1167 भारतीयों को बचाया

डॉ जयशंकर ने कहा कि धोखाधड़ी करने वाली एजेंसियों और एजेंटों के बारे में आवश्यक जानकारी गृह मंत्रालय और राज्य सरकारों को भेज दी गई है। ऐसे कई चैनल हैं, जिनके माध्यम से सरकार ने ऐसे साइबर घोटालों में वृद्धि के संबंध में जानकारी प्रसारित की है, जिनमें भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र (14सी) और गृह मंत्रालय के सोशल मीडिया अकाउंट्स शामिल हैं।

मुख्यमंत्री के निर्देश पर एमएसएमई मंत्री एवं परिवहन मंत्री ने बिहार जाकर महाकुम्भ-2025 में आने के लिए दिया निमंत्रण

विदेश मंत्रालय के एक बयान के अनुसार ऐसे घोटालों से बचाए गए और वापस लाए गए भारतीयों की संख्या का विवरण देते हुए विदेश मंत्रालय ने कहा कि 2022 में 44 नागरिकों को बचाया गया, 2023 में 207 और 2024 में अब तक 916 नागरिकों को बचाया गया है।

रिपोर्ट-शाश्वत तिवारी

About Samar Saleel

Check Also

लेबनान में हिजबुल्लाह के शीर्ष नेता की हत्या, अज्ञात बंदूकधारियों ने गोली मारकर किया हमला

  Hezbollah Leader Sheikh Muhammad Ali Hamadi Killed: हिजबुल्लाह के एक टॉप लीडर शेख मुहम्मद अली ...