Breaking News

भारतीय मार्किट में मात्र 30 मिनट में सैमसंग ने बेचे 1,600 फोन, जानिये इसका मूल्य व फीचर्स

सैमसंग ने गुरुवार को हिंदुस्तान में अपने फोल्डेबल फोन गैलेक्सी फोल्ड को प्री-बुकिंग के लिए उतारा था  सिर्फ 30 मिनट में 1,600 फोन की प्री बुकिंग हो गई. गौरतलब है कि खरीददारों ने गैलेक्सी फोल्ड बुक करने के लिए 1,64,999 रुपये का भुगतान किया. यह भी एक रिकॉर्ड है. ये सभी फोन 20 अक्तूबर को खरीददारों को भेजे जाएंगे.]

मिलेगी अलग सेवा : सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड खरीदने वाले सभी लोगों को एक अलग हेल्पलाइन नंबर (1800 20 7267864) मिलेगा, जहां 24×7 विशेषज्ञ की सलाह खरीददार को दी जाएगी. इसके अतिरिक्त कंपनी एक वर्ष का एक्सीडेंट बीमा भी एक बार की सुविधा के साथ ग्राहक को दे रही है. यह सुरक्षाकवच गैलेक्सी फोल्ड के फ्लेक्स डिस्प्ले पर ही मिलेगा. इस योजना में फोन के डिस्प्ले में कोई टूट-फूट होने पर ग्राहक इसे 10,500 रुपये की मूल्य में बदलवा सकेंगे.

गैलेक्सी फोल्ड में हैं दो डिस्प्ले  छह कैमरा : फोन का फ्रंट डिस्प्ले 4.6 इंच का है जो 840X1960 पिक्सल रेजोल्यूशन  सुपर एमोलेड डिस्प्ले के साथ आता है. इस फोन का दूसरा डिस्प्ले 7.3 इंच का है. इस फोन में कुल छह कैमरे हैं. फोन की पिछली तरफ पैनल पर तीन कैमरे लगे हैं. इसमें 16 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ 12 मेगापिक्सल का एक सेकंडरी सेंसर  तीसरा कैमरा 12 मेगापिक्सल का है. फोन के सामने की तरफ 10 मेगापिक्सल + 8 मेगापिक्स का दोहरा कैमरा सेटअप उपस्थित है. इतना ही नहीं, फोन के कवर पर भी आपको 10 मेगापिक्सल का एक *कैमरा सेंसर मिलेगा. 12जीबी रैम  512जीबी की स्टोरेज के साथ आने वाला यह फोन माइक्रो एसडी कार्ड को सपोर्ट नहीं करता है.

About News Room lko

Check Also

इंडिगो ने चौड़े आकार के 30 ए350-900 विमानों का ऑर्डर दिया, फिलहाल सिर्फ पतले विमान हैं कंपनी के पास

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो ने चौड़े आकार के 30 ए350-900 विमानों का ऑर्डर ...