Breaking News

भारतीय नौसेना की ‘खमरी मो सिक्किम’ कार रैली का लखनऊ में स्वागत

लखनऊ। भारतीय नौसेना का खम्री मो सिक्किम (हैलो सिक्किम) कार रैली महाराष्ट्र के लोनावला से देश भर का सफर तय करते हुए देर शाम लखनऊ पहुंची। हमारे देश के नायकों को एक मार्मिक श्रद्धांजलि में, 28 सितंबर 2023 को एक इंटरऐक्शन हुआ जब कार रैली टीम स्थानीय नौसैनिकों और परिवारों के प्रति आभार व्यक्त करने के लिए एक साथ आई।

भारतीय नौसेना की 'खमरी मो सिक्किम' कार रैली का लखनऊ में स्वागत

यह कार्यक्रम सूर्या सैनिक संस्थान, लखनऊ में हुआ, जिसने टीम और पूर्व सैनिकों को जुड़ने, वीर गाथा साझा करने और हमारे देश की सेवा करने वालों को सम्मानित करने के लिए एक मंच प्रदान किया। नौसेना के कमांडर सचिन कपिला के नेतृत्व में रैली को मध्य यूपी सब एरिया के डिप्टी जीओसी ब्रिगेडियर आशित बाजपेयी ने हरी झंडी दिखाकर अपने अगले स्थान वाराणसी के लिए रवाना किया।

भारतीय नौसेना की 'खमरी मो सिक्किम' कार रैली का लखनऊ में स्वागत

भारतीय नौसेना आउटरीच कार्यक्रम के हिस्से के रूप में मोटर कार अभियान पूरे देश में महाराष्ट्र से सिक्किम तक 6500 किलोमीटर की दूरी तय करेगा।

👉युवाओं को भारतीय सेना में करियर चयन करने के लिए 124 किलोमीटर की साइकल यात्रा करके दी गई प्रेरणा

रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाने की बड़ी कार्रवाई, 12 करोड़ आंकी गई कीमत

Lucknow। मंडलायुक्त और नगर निगम लखनऊ के नगर आयुक्त गौरव कुमार (Municipal Commissioner Gaurav Kumar) ...