Breaking News

युवाओं को भारतीय सेना में करियर चयन करने के लिए 124 किलोमीटर की साइकल यात्रा करके दी गई प्रेरणा

• भारतीय सेना में शामिल होकर राष्ट्र के गर्वशील रक्षक बनें

• योग्य ऊम्मीदवारों को भारतीय सेना में करियर चयन करने के लिए एआरओ अमेठी द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया

लखनऊ। यह एक अनोखा कार्यक्रम था जिसके द्वारा निदेशक भर्ती कार्यालय अमेठी, ऊमीदवारों तक साइकिल चलाकर पहुंचे। यह 124 किलोमीटर की साइकल यात्रा अमेठी से प्रयागराज तक दुर्गम क्षेत्र के गांवों से होते हुए तय की गई।

युवाओं को भारतीय सेना में करियर चयन करने के लिए 124 किलोमीटर की साइकल यात्रा करके दी गई प्रेरणा

इस दौरान 1720 छात्रों, जो कि रणंजय इंटर कॉलेज (थेघा), चंदिका इंटर कॉलेज (संदवा चंदिका), प्रताप बहादुर पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज (प्रतापगढ़), ग्राम विकास इंटर कॉलेज (देलहुपुर) तथा एनसीसी कैंप, ठाकुर हर नारायणसिंह डिग्री कॉलेज (प्रयागराज) के थे उन्हें प्रोत्साहित किया।

👉ईएसआई का भाई रिश्वत के 1.40 लाख रुपये लेता दबोचा, भेजा जेल

युवाओं को भारतीय सेना में करियर चयन करने के लिए 124 किलोमीटर की साइकल यात्रा करके दी गई प्रेरणा

योग्य ऊमीदवारों को गर्व तथा शौर्य के साथ राष्ट्र की सेवा करने एवं व्यक्तिगत विकास के अपार अवसरों का उत्कृष्ट भारतीय सेना में शामिल होकर लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया गया। छात्रों को अपने करियर का पहला कदम भारतीय सेना की वेबसाइट http://joinindianarmy.nic.इन पर जाकर अधिक जानकारी प्राप्त करके तथा आवेदन करने के लिए उत्प्रेरित किया।

रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

अयोध्या के सिद्ध पीठ हनुमत निवास में चल रहा है संगीतमयी श्री राम चरित मानस पाठ

अयोध्या। सिद्ध पीठ हनुमत निवास में भगवान श्रीराम और हनुमान के पूजन के साथ राम ...