Breaking News

इंदौर की सेंट्रल जेल में चलाई जा रही बड़ी पहल, कैदियों को शिक्षा प्रदान करने में जुटी इंदौर पुलिस

अपराध की काली दुनिया को छोड़कर सम्मानजनक जिंदगी जिने के लिए इंदौर की सेंट्रल जेल में बंद कैदियों को शिक्षा देने का प्रयास किया जा रहा है. जहां पर कैदियों को पढ़ाया जा रहा है और परीक्षाएं भी ली जा रही है.

इंदौर की सेंट्रल जेल में इन दिनों कैदियों की परीक्षाओं का दौर चल रहा है अप्रैल की 11 तारीख को परीक्षाओं का दौर खत्म हो चुका है. और अब इंतजार है.

जेल अधीक्षक अलका सोनकर के अनुसार परीक्षा का दौर चल रहा है अलग-अलग मामलों में बंद कैदी अलग-अलग विषयों की परीक्षाओं में शामिल हुए हैं. इस साल 253 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दे रहे हैं. जो कि इसी महीने की 11 तारीख सेंट्रल जेल में परीक्षा सम्पन्न हुई है. जेलों में स्कूली शिक्षा, ग्रेजुएशन पोस्ट ग्रेजुएशन भी करवाया जाता है.

इग्नू से 63 विषय है. इसके अलावा एमबीए, एमकॉम, एलएलबी, सहित कई विषयों में कैदियों ने यहां पढ़ाई की है. रिहाई के बाद अच्छी नौकरी भी कर रहे हैं. जेल में बंद कैदियों को सुधारने की प्रक्रिया को लेकर सरकार लगातार काम किया जा रहा है.

About News Room lko

Check Also

आईआईटी मंडी ने निकाला तोड़, अब नहीं होगे ओटीपी स्कैम, जानें क्या है adapID?

भारत में आए दिन लोग ओटीपी स्कैम के शिकार हो रहे हैं। हर दिन लोगों ...