Breaking News

इंडसइंड बैंक को 2100 करोड़ रुपये से ज्यादा का मुनाफा, इंटरेस्ट इनकम 18% बढ़ी

प्राइवेट सेक्टर के इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) को चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में 2181.5 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ है। पिछले साल की सितंबर तिमाही के मुकाबले बैंक का नेट प्रॉफिट 22 पर्सेंट बढ़ा है।

इंडसइंड बैंक को पिछले साल की सितंबर तिमाही में 1786.7 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ था। इंडसइंड बैंक के शेयर बुधवार को करीब 1 पर्सेंट की गिरावट के साथ 1420.80 रुपये पर बंद हुए हैं। बैंक के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 1475.50 रुपये है।

5076 करोड़ रुपये रही नेट इंटरेस्ट इनकम
जुलाई-सितंबर 2023 तिमाही में इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) की नेट इंटरेस्ट इनकम 5076.7 करोड़ रुपये रही है। एक साल पहले की समान अवधि के मुकाबले प्राइवेट बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम 18 पर्सेंट बढ़ी है। इंडसइंड बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम पिछले साल की सितंबर तिमाही में 4302 करोड़ रुपये थी। वहीं, चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में बैंक का नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) बढ़कर 4.29 पर्सेंट बढ़ गया है।

14% बढ़ गया बैंक का डिपॉजिट बेस
इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) का डिपॉजिट बेस चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर 14 पर्सेंट बढ़कर 3,59,548 करोड़ रुपये पहुंच गया है। वहीं, बैंक का करेंट एंड सेविंग्स अकाउंट (CASA) डिपॉजिट्स 6 पर्सेंट बढ़कर 1,41,437 करोड़ रुपये पहुंच गया है। करेंट अकाउंट डिपॉजिट्स 49910 करोड़ रुपये रहा है। वहीं, सेविंग्स अकाउंट डिपॉजिट्स 91,527 करोड़ रुपये रहा है। टोटल डिपॉजिट्स में CASA डिपॉजिट्स की हिस्सेदारी 39 पर्सेंट रही है। बैंक की एसेट क्वॉलिटी सितंबर 2023 तिमाही में स्टेबल रही है। बैंक का ग्रॉस नॉन-परफर्मिंग एसेट्स (NPA) रेशियो 1.93 पर्सेंट रहा है। जून 2023 तिमाही में यह 1.94 पर्सेंट था।

About News Desk (P)

Check Also

शुरुआती झटकों के बाद बाजार में हरियाली लौटी; सेंसेक्स 486 अंक चढ़ा, निफ्टी 22550 के पार

घरेलू शेयर बाजार में गुरुवार को शुरुआती झटकों के बाजवूद दमदार क्लोजिंग हुई। लगातार पांचवें ...