Breaking News

एकेटीयू का 22 वां दीक्षांत समारोह 13 को, पूर्वाभ्यास में परखी गयी तैयारी

• मिलेगा मेहनत का फल, मेधावियों के गले में चमकेगा मेडल

लखनऊ। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (AKTU) के 22वें दीक्षांत समारोह की तैयारियां पूर्वाभ्यास के जरिये परखी गयी। कुलपति प्रो जेपी पाडेय के निर्देशन में समारोह स्थल पंडित अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में पूर्वाभ्यास किया गया। इस दौरान शैक्षणिक शोभा यात्रा निकाली गयी तो मेधावियों के बैठने के स्थान और मेडल के क्रम को तय किया गया।

‘हम आपकी सुरक्षा करने में विफल रहे…’, बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने हिंदू समुदाय से मांगी माफी

कार्यक्रम की शुरुआत वंदेमातरम और विश्वविद्यालय के कुलगीत से हुई। पूर्वाभ्यास के दौरान शैक्षणिक शोभायात्रा में माननीय राज्यपाल की भूमिका में प्रोफेसर वंदना सहगल शामिल रहीं। मुख्य अतिथि की भूमिका में वित्त अधिकारी केशव सिंह रहे वहीं विशिष्ट अतिथि की भूमिका में प्रोफेसर वीरेंद्र पाठक मौजूद रहे। दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता माननीय राज्यपाल सहकुलाधिपति आनदीबेन पटेल करेंगी।

मेट्रो की खोदाई के दौरान हरबंशमोहाल में फिर धंसा मकान, 15 फीट गहरा गड्ढा हुआ, एक घायल

वहीं, दीक्षांत समारोह में अलग-अलग पाठक्रमों के छात्रों को डिग्री दी जाएगी। साथ ही स्नातक के और एमटेक, एमफार्मा और एमआर्क के मेधावियों को स्वर्ण, रजत और कास्य पदक दिया जाएगा, जबकि छात्र-छात्राओं को पीएचडी अवार्ड होगी।

आपको बता दें कि बीटेक, बीफार्मा, वीएचएमसीटी, बीआर्क, बीएफएडी, बीडेस, एमबीए, एमसीए, एमबीए आइएनटी, एमसीए आइएनटी पीएचडी, बीवीवोसी, विद्यार्थियों को डिग्री दी जाएगी। पूर्व अभ्यास कार्यक्रम में कुलसचिव रीना सिंह सहित अन्य शिक्षण अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

About Samar Saleel

Check Also

शहर में ट्रैफिक व्यवस्था देखने SSP के साथ बाइक पर निकले DM सविन बंसल, देखकर लोग हुए हैरान

देहरादून:  देहरादून में ट्रैफिक व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए रविवार को डीएम सविन बंसल ...