मध्यप्रदेश। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बन रहे आवासों को जल्द से जल्द पूर्ण कराने के उद्देश्य से प्रधान मंत्री नगरीय प्रशासन चीफ इंजीनियर एच एन गुप्ता ने नगर परिषद चाचौड़ा बीनागंज के वार्डो में जाकर निरीक्षण किया। इस दौरान निर्माण कार्य से जुड़े अफसरों को उन्होंने परिषद में चल रहे आवासों के काम को जल्द से जल्द पूरा करने और आवास हितग्राहियों को आवास योजना की दूसरी किस्त डालने के निर्देश दिए।
पत्रों को मिले आवास
चीफ इंजीनियर एच एन गुप्ता ने नगर परिषद अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि परिषद अंतर्गत बनाए जा रहे आवास सही और जिन को आवास ही आवश्यकता है उन को ही मिलना चाहिए।
- आवास योजना से बिचौलियागीरी खत्म हो चुकी है।
- अगर कोई आवास कराने की बात कह कर कोई बिचौलिया पैसे की मांग करता है,तो इसकी सूचना तत्काल हमें दें,तुरंत कार्रवाई की जाएगी।
- चीफ इंजीनियर एच एन गुप्ता ने कहा प्रखंड में चल रही सभी योजना को समय से पूर्ण कराना उनकी पहली प्राथमिकता।
प्रथम चरण का कार्य पूर्ण
नगर परिषद अध्यक्ष श्री कृष्ण भोला सोनी द्वारा बताया गया कि परिषद अंतर्गत बनाए जाने वाले आवासों का अधिकतर प्रथम चरण पूरा हो चुका है।
- दूसरे चरण में परिषद द्वारा जल्द से जल्द दूसरी किस्त डाली जाएगी एवं आवासों का जल्द से जल्द कार्य पूर्ण कराया जाएगा।
आवास योजनाओं का निरीक्षण करते समय नगर परिषद सीएमओ विनोद उन्नतांश एवं इंजीनियर रवि बुनकर प्रमोद शर्मा आदि नगर परिषद कर्मचारी एवं अधिकारियों ने प्रधान मंत्री नगरीय प्रशासन चीफ इंजीनियर एच एन गुप्ता को आवास योजना अंतर्गत बनाए गए मकानों का निरीक्षण कराया।
रिपोर्ट – विष्णु शाक्यवार