Breaking News

कोरोना वायरस का डेल्टा वैरिएंट इन देशों के लिए बन सकता हैं बड़ी आफत, डब्ल्यूएचओ ने दी चेतावनी

कोरोना वायरस का डेल्टा वैरिएंट दुनिया के लिए अब बड़ी मुसीबत बनता जा रहा है। डेल्टा वैरिएंट को अभी दुनिया का सबसे खतरनाक वैरिएंट बताया जा रहा है। इसको लेकर यूरोप से एक बड़ी खबर सामने आई है। यूरोपियन सेंटर फॉर डिजीज प्रिवेंशन एंड कंट्रोल (ईसीडीसी) ने कहा है कि कोविड-19 का डेल्टा वैरिएंट अगस्त तक पूरे यूरोप में फैल जाएगा और यहां इसके हावी होने की संभावना जताई गई है।

साउथ- ईस्ट एशिया में करीब 6 लाख नए मामले आए और 19,000 लोगों की मौत हुईं, जो उससे पिछले हफ्ते की तुलना में क्रमश: 21 प्रतिशत और 26 प्रतिशत कम है. अपडेट में कहा गया कि क्षेत्र में साप्ताहिक मामले कम होने और मौत की संख्या घटने का चलन मुख्यत: भारत में मामले घटने से जुड़ा हुआ है.

डब्ल्यूएचओ ने कहा कि आठ जून को अंतिम विस्तृत अपडेट के बाद से, डेल्टा वैरिएंट के प्रारूपी विशेषताओं पर नये साक्ष्य प्रकाशित हुए हैं. इसने कहा, “सिंगापुर के एक अध्ययन में पाया गया कि डेल्टा वैरिएंट से जुड़ा संक्रमण ऑक्सीजन की जरूरत, गहन देखभाल कक्ष (आईसीयू) में भर्ती कराने की आवश्यकता या मौत होने की आशंकाओं से संबंधित है.”

About News Room lko

Check Also

सीओपी29: भारत का जलवायु परिवर्तन के खिलाफ सामूहिक लड़ाई लड़ने का आह्वान

बाकू। पर्यावरण, वन, जलवायु परिवर्तन और विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह ने मंगलवार को अज़रबैजान ...