लखनऊ विश्वविद्यालय मे आयोजित इंटर हॉस्टल कॉम्पिटिशन फेस्ट 2023 के अंतर्गत चल रही विभिन्न प्रतियोगिताओं की श्रृंखला में दूसरे दिन की शुरुआत ए.एन.डी इंटरनेशनल हाल और हबीबुल्लाह हाल के बीच क्रिकेट मैच के साथ हुई, जहां मुख्य अतिथि प्रोफेसर एसपी त्रिवेदी थे। विभिन्न छात्रावासों के छात्रों के बीच सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत गायन, मिमिक्री, कविता पाठ, रंगोली एवं फोटोग्राफी प्रतियोगिताओं का आयोजन हबीबुल्ला हाल में किया गया जहां मुख्य अतिथि प्रो पूनम टंडन,डीन स्टूडेंट वेलफेयर थीं।
महमूदाबाद छात्रावास में विभिन्न छात्रावासों के बीच वॉलीबॉल मैच खेला गया जिसमें मुख्य अतिथि आईपीपीआर के निदेशक डॉ. दुर्गेश श्रीवास्तव थे। अकादमिक कार्यक्रम बीरबल साहनी हॉल में आयोजित किए गए जहां मुख्य अतिथि प्रो. बिमल जायसवाल थे।
डीपीएस के बच्चे बोले जुगजुग जियें कौशल किशोर
जहां विभिन्न छात्रावासों के अंतःवासियो ने पोस्टर, इनोवेशन ऑफ स्ट्रीम एवं क्विज़ प्रतियोगिता में भाग लिया। निर्णायक मंडल में प्रो जेके शर्मा एवं प्रो मनुका खन्ना थे। इसमें इसके अतिरिक्त कैलाश हाल में विभिन्न छात्रावासों की छात्राओं मे खो खो प्रतियोगिता आयोजित की गयी। साथ ही महिला अन्तःवासियो के लिए अकादमिक प्रतियोगिताएं गोल्डन जुबली होस्टल मे की गयी।
इसके अतिरिक्त तिलक हाल में पॉट पेंटिंग एवं मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जहां पर प्रो मधुरिमा लाल निदेशक संस्कृतिकी मुख्य अतिथि थीं। समस्त प्रतियोगिताओं का निरीक्षण फेस्ट की सह-संरक्षक प्रो. पूनम टंडन एवं संयोजक प्रो. अनूप कुमार सिंह, चीफ प्रोवोस्ट लखनऊ विश्वविद्यालय ने किया।
उन्होंने बताया की यह सभी प्रतियोगिताएं नई एजुकेशन पालिसी को ध्यान में रखते हुए करवाई गयी है। जिसका मुख्य उद्देश्य छात्रावासों में रहने वाले विभिन्न अंतहवासी विद्यार्थियों को को- करिकुलर गतिविधियों में सहभागिता का अवसर प्रदान करना है तथा का समावेशी विकास करना है।