Breaking News

सड़क के दोनों ओर इंटरलॉकिंग का कार्य अधूरा, बरसात में राह चलना हुआ दूभर

कासगंज। जनपद के पटियाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत थाना दरियावगंज अंतर्गत गांव में पुरानी सब्जी मंडी से लेकर भारतीय स्टेट बैंक तक सड़क के दोनों ओर इंटरलॉकिंग कार्य अधूरा है। वहीं नालियों की सफाई नही होने से बरसात के दिनों में जलमग्न हो जाती हैं। जिससे इस मार्ग से होकर निकलने वालों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

स्थानीय व्यापारियों ने बताया कि सड़क निर्माण करीब 8 माह पहले सांसद निधि से कराया गया था, लेकिन नाली एवं इंटरलॉकिंग का काम आज तक अधूरा पड़ा है। जिसे पूरा करवाने की मांग जिला प्रशासन से करने के साथ ही मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज करवाई जा चुकी है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुयी।

स्थानीय व्यापारी ब्रजेश गुप्ता, अनिल गुप्ता, सतीश गुप्ता, विवेक वर्मा, डॉक्टर राहुल, डॉक्टर शिव कुमार, मनोज गुप्ता, सुरेश चंद्र व महेश चन्द्र आदि लोगों ने कहा कि अगर उनकी कोई सुनवाई नहीं होती है तो मजबूरन उन्हें संघर्ष करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा।

रिपोर्ट-अनंत मिश्रा

About Samar Saleel

Check Also

सीएम योगी ने कहा, संविधान का गला घोंटने का रहा है कांग्रेस का इतिहास- आरक्षण में सेंधमारी नहीं होने देंगे

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि संविधान का गला घोंटकर, पिछड़े और अनुसूचित जातियों के ...