Breaking News

10 जुलाई को होगा साक्षात्कार, साक्षात्कार में साथ लेकर आएं सभी जरूरी दस्तावेज

औरैया। जिला समाज कल्याण अधिकारी आवेश कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति वित एवं विकास निगम लि. औरैया द्वारा वर्ष 2020-21 के लिए संचालित पं. दीनदयाल उपाध्याय योजनान्तर्गत नगरीय क्षेत्र दुकान निर्माण, लान्ड्री एवं ड्राईक्लीनिंग योजना में शहरी क्षेत्र औरैया, दिबियापुर, फफूद, अटसू, बाबरपुर, अजीतमल, अछल्दा एवं बिधूना में जिन अनुयूचित जाति के व्यक्तियों ने ऋण लेने हेतु आवेदन पत्र कार्यालय में जमा किया है। उनका साक्षात्कार आगामी 10 जुलाई को विकास भवन ककोर मुख्यालय औरैया में प्रातः 11 बजे होना तय हुआ है।

सभी आवेदकों से अनुरोध है कि वे अपने मूल प्रमाण पत्र साक्षात्कार के समय प्रस्तुत करने हेतु साथ लायें, दुकान निर्माण योजना में भूमि संबंधी अभिलेख तथा लान्ड्री योजना में जमानतदारों के जमानत के रूप में प्रस्तुत मूल अभिलेख साथ लाये जिससे साक्षात्कार सम्पन्न किया जा सके।

रिपोर्ट-अनुपमा सेंगर

About Samar Saleel

Check Also

सपा ने मेरठ के प्रत्याशी भानु प्रताप का टिकट काटा, नया प्रत्याशी वैश्य, दलित या मुस्लिम समाज का होगा!

समाजवादी पार्टी ने मेरठ से अपने प्रत्याशी भानु प्रताप सिंह का टिकट काट दिया है। ...