CMS Anti Theft and Women Safeti’ एप मोबाइल में इंस्टॉल करने के बाद यही आपका मोबाइल चोरी होने के बाद भी चोर आपके फोन को बंद नहीं कर पाएगा – इं. अभिषेक
- Published by- @MrAnshulGaurav
- Tuesday, May 24, 2022
वाराणसी। वाराणसी के दो इंजीनियर युवाओं ने खास तरह का एप तैयार किया है। ये एप न सिर्फ आपके फोन के चोरी होने के बाद, अपना पता बताएगा बल्कि, इसके साथ ही मुश्किल समय में महिलाओं के सुरक्षा के लिए हथियार भी बनेगा। सिर्फ एक क्लिक में मुश्किल समय में महिलाओं अपनी लोकेशन इस एप के जरिए परिवार और पुलिस को भेज सकती है।
इस खास एप को तैयार करने वाले अभिषेक ने बताया कि ‘CMS Anti Theft and Women Safeti’ एप मोबाइल में इंस्टॉल करने के बाद यही आपका मोबाइल चोरी होने के बाद भी चोर आपके फोन को बंद नहीं कर पाएगा। ये एप खुद पर खुद उसमे सेव किए इमरजेंसी नम्बर पर फोन की लोकेशन शेयर करेगा, जिससे आप अपने फोन को चोरी होने के बाद भी आसानी से ढूंढ सकेंगे. इस एप की यही खूबी इसे दूसरों से अलग बनाती है।
इसके अलावा, महिलाओं के सुरक्षा के लिए भी ये एप बेहद कारगर साबित होगा। सिर्फ तीन बार मोबाइल के पावर बटन को क्लिक कर महिलाएं किसी भी आपात स्तिथि में अपनी लोकेशन अपने परिवार वालो को भेज सकती हैं। मोहम्मद आदिल ने बताया कि ये एप आपके प्राइवेट डेटा को भी सुरक्षित रखता है और उसे हमारी टीम को भी शेयर नहीं करता है।
एक साल में तैयार किया एप –
वाराणसी के अभिषेक और मोहम्मद आदिल ने एक साल के कड़ी मेहनत के बाद इस एप को तैयार किया है. प्ले स्टोर से ‘CMS Anti Theft and Women Safety’ एप को आसानी से डाउन लोड किया जा सकता है. अभिषेक ने बताया कि हाल में ही उन्होंने इसे तैयार किया है और अब सैकड़ो लोग अपने फोन में इसे इस्तेमाल कर रहे हैं ||
रिपोर्ट- जमील अख्तर