नेशनल हाइवे के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की तरफ से हो रही Negligence लापरवाही का खामियाजा कभी भी किसी वाहन चालक को भुगतना पड़ सकता है। यहाँ लापरवाही के चलते बीच रोड पर ही मिटटी का ढेर लगा हुआ है, जिसका दुष्परिणाम कभी भी सामने आ सकता है।
Negligence के चलते पिछले कई दिनों से नहीं हटा मिट्टी का ढेर
पिछले 3 दिनों से ब्लॉक बीनागंज से गुना की ओर जाने वाली नेशनल हाईवे पर बीनागंज से लगभग एक किलोमीटर दूरी पर हाईवे के गड्डों की खानापूर्ति के लिए नेशनल हाईवे के बीचो-बीच मिट्टी से गड्ढे भरने के लिए रोड पर मिट्टी के ढेर लगाए गए।
अधिकारी एवं कर्मचारियों की लापरवाही के चलते इन मिट्टी के ढेरो को हाईवे पर डालकर छोड़ दिया गया पर इन ढेरों को समतल नहीं किया गया। इस मिटटी के ढेर का उचित समाधान न करने की वजह से नेशनल हाईवे पर कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है, इसका खामियाजा दो पहिया वाहन या चार पहिया वाहन चालकों को उठाना पड़ सकता है
प्रतिदिन बीनागंज से कुंभराज सफर करने वाले नरेश पारीक द्वारा बताया गया कि यह मिट्टी का ढेर पिछले 2-3 दिनों से बीच रोड पर लगा हुआ है पर नेशनल हाईवे कर्मचारियों व अधिकारियों की लापरवाही के चलते इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।