नई दिल्ली। देश के कई राज्यों में ATM एटीएम मशीने कैश की किल्लत से जूझ रही हैं। नोटबंदी के समय बैंकों और एटीएम मशीनों के बाहर लगी लंबी लाइनों को लोग अभी भूले नहीं थे और अब एक बार फिर कुछ ऐसे ही हालात कई राज्यों में सामने आए हैं। खबर है कि यूपी, बिहार, मध्य प्रदेश के अलावा गुजरात और तेलंगाना में भी एटीएम मशीनों में कैश खत्म होने की खबरें लगातार सामने आ रही हैं।
राज्यों के कई शहरों में ATM मशीनें बंद
जानकारी के अनुसार राज्यों के कई शहरों में ATM मशीनें बंद हैं और लोगों को नकदी के लिए भटकना पड़ रहा है। ऐसे में उन्हें एक बार फिर से नोटबंदी का समय याद आने लगा है। हालांकि, यूपी में कैश की किल्लत को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बैठक बुलाई है वहीं केंद्र सरकार और रिजर्व बैंक भी सक्रिय हुए हैं।
जानकारी के अनुसार रिजर्व बैंक ने इन राज्यों में नकदी की सप्लाय दुरुस्त करने के लिए कदम उठाए हैं और कहा जा रहा है कि जल्द हालात सामान्य हो जाएंगे।
ये पढ़ेः- LOC : पाकिस्तान ने बनाई 16 नई चौकियां