Breaking News

Sultan Azlan Shah Hockey : भारत की फाइनल की उम्मीद खत्म

आज Sultan Azlan Shah Hockey में भारत को फाइनल में जगह बनाने के लिए आयरलैंड से सामना करना था।
बता दें भारतीय टीम को आयरलैंड से हार का सामना करना पड़ा है। आयरलैंड ने भारत को 3-2 से हराकर भारत के फाइनल में पहुंचने की उम्मीद ख़त्म कर दी है।

Sultan Azlan Shah Hockey में भारत की 3-2 से हारा

सुल्तान अजलान शाह हॉकी कप में आज भारत के आखिरी लीग मैच में भारतीय टीम को आयरलैंड के हाथों 2-3 से हार का सामना करना पड़ा।
आज तीसरी हार के साथ ही भारतीय टीम के फाइनल में जगह बनाने की उम्मीद खत्म हो गई है। भारत को फाइनल में पहुंचने के लिए इस मैच को बड़े अंतर से जीतने की जरूरत थी।

कैसा रहा मैच का हाल

मैच की शुरुआत में भारतीय टीम अच्छे फॉर्म में दिखी और 10वें मिनट में पहले गोल के साथ ही आयरलैंड को पीछे धकेल दिया।
इसके बाद 1-1 से बराबरी होने पर भारत ने 26वीं मिनट में फिर गोल करके 2-1 से लीड बना ली। तीसरे क्वार्टर के शुरू में ही आयरलैंड ने गोल दागकर स्कोर 2-2 से बराबर कर लिया।
इसके बाद आखिरी क्वार्टर में आयरलैंड के गोल के साथ भारत वापसी ही नहीं कर सका और मैच गंवा दिया।

भारत की तरफ से किसने किसने किया गोल

भारत की तरफ से पैनल्टी कॉर्नर मिलने के बाद पहला गोल 10वें मिनट में रमनदीप सिंह ने मारा।
उन्होंने ये गोल दागा।  इसके बाद भारत की तरफ से मैच के 26वें मिनट में एक और पैनल्टी कॉर्नर की मदद से अमित रोहिदास ने दूसरा गोल किया।

About Samar Saleel

Check Also

थाईलैंड पर बड़ी जीत दर्ज करने उतरेंगी बेटियां, दो जीत दर्ज कर चुकी है भारतीय टीम

एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी में महिला टीम लगातार तीसरे जीत दर्ज करने उतरेगी। सलीमा टेटे ...