Breaking News

क्‍या हकीकत में ईरान नाजी जर्मनी की तर्ज पर आगे बढ़ रहा है ? यहाँ जानिये पूरी सच्चाई

ईरान व अमेरिका के बीच प्रारम्भ हुए प्रयत्न के बीच कई नए सवाल खड़े होते जा रहे है। हाल में जिस तरह से इजरायल ने ईरान के परमाणु बम पर चिंता जाहिर की है, उससे कुछ सवालों की जाँच होना जरुरी है।

वहीं ऐसे में यह प्रश्‍न उठता है कि क्‍या हकीकत में ईरान नाजी जर्मनी की तर्ज पर आगे बढ़ रहा है ? ईरान का परमाणु बम यहूदी राज्‍यों के लिए खतरनाक है ? ईरान पर जिस तरह से अमेरिका व इजरायल एकजुट हुए हैं व उन्‍होंने संसार के नेताओं से उसके विरूद्ध कार्रवाई करने का आह्वान किया है, उससे यह चिंता लाजमी है। आखिर क्‍या है इसका पूरा सच। इसके साथ गे कि शीत युद्ध की समापन के बाद कैसे बदल गया मध्‍य एशिया का सामरिक समीकरण। सद्दाम के बाद अब मध्‍य एशिया में ईरान का जानी दुश्‍मन नहीं रहा इराक। अब उसकी लड़ाई सीधे इजरायल से है।

शीत युद्ध के बाद बदल गया मध्‍य एशिया का सामरिक समीकरण: मिली जानकरी के अनुसार शीत युद्ध व खाड़ी युद्ध के बाद से मध्‍य एशिया के सामरिक समीकरण में परिवर्तन आया है। इस युग में ईरान व इराक आपसी युद्ध में उलझे रहे। लेकिन शीत युद्ध व सद्दाम हुसैन की सत्‍ता समापन के बाद इस क्षेत्र की सामरिक स्थिति बदल चुकी है। ईरान व इराक युद्ध के खात्‍मे के बाद मध्‍य एशिया के समीकरण में बड़ा परिवर्तन आया है। सद्दाम के बाद इराक निर्बल हुआ है। वह स्‍पष्‍ट रूप से शिया-सुन्‍नी व कुर्द के बीच बंट गया है। जंहा यह भी बोला जा रहा है कि ऐसे में मध्‍य एशिया में ईरान का सबसे घनघोर विरोधी इजरायल बन गया है। ऐसे में अमेरिका व इजरायल की यह चिंता लाजमी है। यह चिंता तब व बढ़ जाती है जब ईरान परमाणु बम विकसित करने में जुटा हो।

इजरायल ने नाजी जर्मनी से की ईरान की तुलना: जंहा बीते गुरुवार यानी 20 जनवरी 2020 को इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्‍याहू ने तेहरान की तुलना एक अत्‍याचारी से की है। वहीं उन्‍होंने बोला कि संसार को ईरान से सचेत हो जाना चाहिए। नेतन्‍याहू ने ईरान के विरूद्ध कार्रवाई का आह्वान करते हुए इसकी तुलना नाजी जर्मनी व हिटलर से किया है। नेतन्याहू ने यरूशलम को प्रदेश व सरकार के 40 से अधिक प्रमुखों को एकत्र करने के लिए बोला है। उन्होंने बोला कि ईरान जिस तरह से परमाणु हथियार विकसित कर रहा है, उससे यहूदी के साथ संसार के लिए खतरा उत्‍पन्‍न हो गया है। उन्‍होंने बोला कि उसका एक मात्र मकसद यहूदी राज्‍य को खत्‍म करना है।

About News Room lko

Check Also

जलवायु वित्त के प्रस्ताव पर नागरिक समाज की नाराजगी, कहा- बुरी डील होने से अच्छा, कोई समझौता ही न हो

बाकू में आयोजित हो रहे जलवायु सम्मेलन के दौरान नागरिक समाज ने विरोध प्रदर्शन किया। ...