Breaking News

अफगानिस्तान में तैनात अमरीकी सैनिकों को लेकर बोले माइक पोम्पियो, ट्रंप ने 2020 के चुनाव से पहले…

अफगानिस्तान में तैनात अमरीकी सैनिकों को लेकर US के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने सोमवार को बड़ा बयान दिया.पोम्पियो ने बोलाकि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 2020 में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव से पहले युद्धग्रस्त क्षेत्र में अमरीकी सैनिकों की संख्या कम करने का आदेश दिया है.

पोम्पियो ने मीडिया को बताया ट्रंप के निर्देश

विदेश मंत्री पोम्पियो ने इकोनॉमिक क्लब ऑफ वाशिंगटन में यह बयान दिया.आपकी जानकारी के लिए बताते चलेंकि ट्रंप ने 2016 राष्ट्रपति चुनाव प्रचार के दौरान अफगानिस्तान से अमरीकी सैनिकों को वापस बुलाने का वादा किया था.ट्रंप ने घोषणा की थी कि उनके कार्यकाल में अमरीका की सबसे लंबी लड़ाई समाप्त कर दी जाएगी.क्लब में पोम्पियो से इस बारे में सवाल किया गया, जिसके बाद उन्होंने ट्रंप से मिले आदेश के बारे में जानकारी दी.

पोम्पियो ने आगे कहा, ‘इस मुद्दे में ट्रंप स्पष्ट रहे हैं: अंतहीन युद्ध खत्म करें, कम करें,समाप्त करें.’ ट्रंप के आदेश का जिक्र करते हुए उन्होंने बोलाकि, ‘यह सिर्फ हमारे लिए नहीं होगा.हम उम्मीद करते हैं कि कुल मिलाकर इस सारे क्षेत्र में लड़ाकू बलों कीआवश्यकता कम हो गई है.

अफगानिस्तान में तेज है शांतिबातचीतकी कोशिशें

आपको बता दें कि ट्रंप प्रशासन इस जल्दबाजी में है कि आगामी चुनाव से पहले किसी भी तरह अफगान शांति बातचीत पास हो जाए.अफगानिस्तान संधि के लिए अमरीका के विशेष दूत जलमी खलीलजाद तालिबान के साथ बातचीत कर रहे हैं.हालांकि, रविवार को कतर में तालिबान के प्रवक्ता ने बयान जारी किया था कि जब तक अमरीकी सेना वापस नहीं जाएगी, तब तक तालिबान अफगान सरकार से किसी तरह की सीधी बातचीत नहीं करेगा.

About News Room lko

Check Also

संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका-रूस का टकराव तय, अंतरिक्ष में परमाणु हथियारों की दौड़ बनेगा मुद्दा, चर्चा आज

संयुक्त राष्ट्र अमेरिका ने रूस पर एक गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि वह ...