बिग बॉस के घर में इन दिनों सभी कंटेस्टेंट के घरवाले मिलने आ रहे हैं। घर में इमोशन के उतार चढ़ाव देखने को मिल रहे हैं। घर में चाहत, ईशा सिंह, अविनाश मिश्रा की मां आईं। वहीं, विवियन डीसेना ने अपनी बेटी से मुलाकात की। करण वीर मेहरा की बहन भी उनसे मिलने बिग बॉस के घर में पहुंची।
कब और कहां लग रहा सूरजकुंड मेला? जानिए कैसे पहुंच सकते हैं यहां
इन घरवालों के रिश्तेदार आए मिलने
बिग बॉस के घर में हर साल की तरह घरवालों से उनके रिश्तेदार मिलने पहुंचे। करणवीर मेहरा की बहन बिग बॉस के घर में मिलने आईं। वहीं, घर में चुम की मां भी उनसे मिलने आईं। रजत दलाल की मां भी उनसे घर में मिलने पहुंचीं। अविनाश अपनी मां को देखकर बहुत खुश हैं। शिल्पा शिरोडकर से उनकी बेटी भी घर पर मिलने पहुंची।
विवियन की पत्नी ने किया अविनाश पर कटाक्ष
विवियन की पत्नी इस दौरान अविनाश मिश्रा से मिलती हैं। वह अविनाश से कहती हैं कि आप विवियन को दोस्त मानते हैं और आपने ही उन्हें नॉमिनेट कर दिया। अगर विवियन आपके दोस्त होते तो आप विवियन को नॉमिनेट नहीं करते। अविनाश से विवियन की पत्नी ने कहा कि आप इसके बाद करण वीर मेहरा से हाथ मिलाकर आगे जाना चाहते थे। मैं इसे एक धोखा देने की तरह ही मानती हूं।
ईशा से मिलने पहुंची उनकी मां
ईशा से घर पर उनकी मां मिलने पहुंची। ईशा अपनी मम्मी से कहती हैं दूर मत जाओ प्लीज। इसके बाद अविनाश दौड़कर ईशा की मां के पैर छूने गए। ईशा की मां ने अविनाश से कहा कि तुमने बहुत ख्याल रखा सच में। मैं बहुत खुश हूं। इसके बाद घर में अविनाश की मम्मी भी आती हैं और दोनों आपस में मिलते हैं।
चाहत की मां भी पहुंची थी बिग बॉस के घर
इससे पहले चाहत की मां भी उनसे मिलने पहुंचे थे। अविनाश को चाहत की मां धमकी देकर गईं। उन्होंने कहा कि चाहत ऐसे कैरेक्टर की लड़की है नहीं जैसा आपने उसे बोला, इसके लिए हम आपको कभी माफ नहीं करेंगे।