Breaking News

कौशल उन्नयन के उद्देश्य से संचालित किए जा रहे आईटीआई लखनऊ में न्यू ऐज कोर्सेज

  • इन कोर्सो में प्रशिक्षण प्राप्त करने के इच्छुक अभ्यर्थी आई.टी.आई में करें सम्पर्क

लखनऊ। भारत सरकार के स्किल इण्डिया प्रोग्राम (कौशल भारत-कुशल भारत) एवं उप्र. कौशल विकास मिशन के द्वारा युवाओं के कौशल उन्नयन के उद्देश्य से राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अलीगंज, लखनऊ में तीन ‘‘न्यू ऐज कोर्सेज‘‘ की शुरूआत की गयी है।

प्रधानाचार्य आर.एन. त्रिपाठी ने बताया कि ‘‘न्यू ऐज कोर्सेज‘‘ के अन्तर्गत सेक्टर टेलीकॉम के तहत ऑप्टिकल फाइबर स्प्लाइसर (कोर्स 400 घण्टे), सेक्टर इन्स्ट्रुमेण्टेशन के तहत इन्स्टॉलर एण्ड आपरेटर-एडिटीव मैन्यूफैक्चरिंग (3डी-प्रिंटिंग) (कोर्स 256 घण्टे), एवं सेक्टर एयरोस्पेस एण्ड एविएशन के तहत ड्रोन ऑपरेटर (कोर्स 390 घण्टे) के कोर्स 12 सितम्बर, 2022 से संचालित है।

इन कोर्सो में प्रशिक्षण प्राप्त करने के इच्छुक अभ्यर्थी राजकीय आई0टी0आई0 अलीगंज, लखनऊ में आधार कार्ड, हाईस्कूल प्रमाणपत्र एवं अंकपत्र, बैंक पासबुक, जाति प्रमाणपत्र, राशन कार्ड की छायाप्रति तथा 4 पासपोर्ट साइज फोटो के साथ आकर किसी भी कार्यदिवस में प्रवेश प्राप्त कर सकते है। निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जायेगा।

रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

उच्चशिक्षा हेतु सीएमएस छात्रा यूनिवर्सिटी कालेज लंदन में चयनित

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल गोमती नगर द्वितीय कैम्पस के इण्टरनेशनल कैम्ब्रिज सेक्शन की छात्रा नव्या ...