Breaking News

कास्टिंग काउच पर छलका ईशा कोपिकर का दर्द कहा-“प्रोड्यूसर ने मुझे मिलने बुलाया व फिर …’

छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे तक अक्सर कास्टिंग काउच जैसी बातें सामने आती रहती हैं। अब इस पर ‘खल्लास गर्ल यानी एक्ट्रेस ईशा कोपिकर ने खुलासा किया है।

 इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया कि ” साल 2000 की बात है। एक मशहूर प्रोड्यूसर ने मुझे मिलने बुलाया था। इस दौरान उसने मुझसे कहा कि तुम्हें हीरो की नजरों में अच्छा बनना है मुझे कुछ समझ नहीं आता कि ये किस विषय में बात कर रहे हैंमुझे ये बात अजीब लगी मैंने प्रोड्यूसर को कॉल किया और कहा कि मैं यहां अपने टैलेंट और लुक्स की वजह से हूं अगर इससे मुझे काम मिलता है तो ठीक। फिर क्या था इसके बाद मुझे फिल्म से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया।

उन्होंने आगे कहा, ”इस बात से मैं पूरी तरह टूट गई थी। मुझे लगता था कि आपका काम और आपके लुक्स यहां मायने रखते हैं, लेकिन नहीं यहां मायने रखता है कि आप एक अभिनेता की गुड बुक्स में हैं या नहीं और अभिनेता की गुड बुक्स का यही मतलब है। ”

2009 में ईशा ने होटेलियर टिम्मी नारंग से शादी कर ली थी. कपल की एक सात साल की बेटी भी है, जिसका नाम रिआना है। ईशा को पिछली दिनों वेब सीरीज धहानम में नजर आई थीं।

About News Room lko

Check Also

स्पीलबर्ग की ‘जॉज’ पर बन रही है डॉक्यूमेंट्री, जियो के शार्क फेस्ट 2025 में ‘जॉज @50’ का होगा प्रीमियर

हॉलीवुड के महान निर्देशक स्टीवन स्पीलबर्ग की फिल्म ‘जॉज’ 20 जून 1975 में रिलीज हुई ...