अभिनेत्री इशिता दत्ता की फिल्म फिरंगी को रिलीज होने में महज कुछ दिन बाकी हैं, लेकिन फिल्म के अलावा एक बड़ी खबर यह आ रही है कि इशिता ने शादी कर ली है। जी हां, इशिता ने मंगलवार शाम को वत्सल सेठ से शादी की है।
अभिनेत्री तनुश्री दत्त की छोटी बहन इशिता ने मंगलवार को गुपचुप तरीके से शादी के पवित्र बंधन में बंधी। इशिता के मंगेतर रिश्तों का सौदागर – बाजीगर में को-स्टार रहे वत्सल सेठ हैं।
बताया जा रहा है कि शादी मुंबई के जुहू स्थित इस्कॉन मंदिर में हुई। इस फंक्शन में सिर्फ करीबी मित्र ही शामिल हुए। बता दें कि, वत्सल ने इंस्टाग्राम पर इस फंक्शन से जुड़ी एक फोटो शेयर की है जिसमें एक्टर अरबाज खान, एक्टर बॉबी देओल, डायरेक्टर अपूर्व लखिया और एक्टर अंकुर भाटिया नजर आ रहे हैं।
Tags actor Arbaaz Khan actor Bobby Deol actress Ishita Dutta director Apoorva Lakhia film Firangi ISKCON temple Juhu Mumbai Vatsal Seth
Check Also
जब ऐश्वर्या राय दे रही थीं स्पीच, पीछे जया बच्चन और प्रीति जिंटा आपस में बातचीत में थीं मशगूल
अमिताभ बच्चन से लेकर आराध्या बच्चन तक बच्चन परिवार का हर छोटा-बड़ा सदस्य सुर्खियों में ...