लखनऊ। एक रूपये के नोट का अस्तित्व भारत में ठीक आज से 100 साल पहले 30 नवम्बर 1917 में हुआ था। इस नोट पर पहले यह लिखा था कि ‘मैं धारक को किसी भी कार्यालयी काम के लिए एक रुपया अदा करने का वादा करता हूं।’ इसके साथ इस नोट पर किंग जॉर्ज पंचम की तस्वीर छपी थी। इसके बाद समय के साथ इसमें कई बदलाव किये गये। एक रूपये की भारतीय मुद्रा का कई देशों में इस्तेमाल किया जाता था। भारतीय मुद्रा का अस्तित्व उस समय काफी बढ़ा था। लेकिन जब भारत सरकार ने अपनी मुद्रा का अवमूल्यन किया तो एक रुपये के नोट के चलन पर काफी प्रभाव पड़ा। इसके बावजूद भारतीय मुद्रा में एक रुपये के नोट की सबसे खास अहमियत भी है कि इसे भारत सरकार जारी करती है और इस पर भारत सरकार लिखा होता है, जबकि अन्य नोटों को रिज़र्व बैंक जारी करता है। इन सब खूबियों के बावजूद एक रुपये की कीमत कम होने के कारण इसकी छपाई में काफी खर्च आने की वजह से 1995 में सरकार को इसकी छपाई बंद करनी पड़ी। लेकिन एक रूपये के सिक्के का चलन आज भी है।
Tags 1 Rupee 100 Years 1917 1995 30th November Change Depreciation Expenditure Government of India Holder India Indian Currency King George V Note office Payment Printing Promise Reserve Bank
Check Also
‘कसाब को भी निष्पक्ष सुनवाई का मौका दिया गया था’, यासीन मलिक मामले में सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को जम्मू कश्मीर के अलगाववादी नेता यासीन मलिक के ...